Royal Enfield New Himalayan 2024: देश में अगर बाइक का नाम लिया जाए तो रॉयल एनफील्ड की चर्चा सबसे पहले होती है। वहीं पिछले 1 साल से रॉयल एनफील्ड की एक खास बाइक की बात की जा रही थी, लेकिन इसके लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल न्यूज नहीं आई थी। लेकिन अब इस बाइक के लॉन्च की डेट भी सामने आ गई है और इसके स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हो गया है।
हम यहां पर बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन की. हिमालयन 2024 का वर्ल्ड डेब्यू कंपनी 7 नवंबर को करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक बाइक को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी जानकारियां इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। तो चलिए जानते हैं..
452cc की खास इंजन! 39.5 BHP की पीक पावर भी इस कीमत में
बात अगर इसकी दमदार इंजन की करी जाए तो इसमें 452cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी का पावर और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस पावरट्रेन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
नई हिमालयन में 825 मिमी लंबी स्टॉक सीट भी मिलती है, जिसे 845 मिमी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी आपको एक्सेसरी के तौर पर 805 मिमी की कम ऊंचाई वाली सीट भी बेचेगी।
इस बाइक के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है! इसे बहुत खूब
फीचर्स की बात करी जाए तो इस बाइक में मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए गए हैं। नई हिमालयन में 4 इंच की टीएफटी स्क्रीन है जिसमें स्मार्टफोन के जरिए से नेविगेशन और म्यूजिक कनेक्टिविटी भी है। यूनिट को अलग-अलग डिस्प्ले मिलते हैं, जबकि लेआउट को पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है।
इसे आसानी से पढ़ने में आसान बनाने के लिए है और तो और इसमें एंटी-ग्लेयर स्क्रीन भी है। बाइक में 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील सेटअप के साथ 140-सेक्शन चौड़ा रियर टायर है।
Name of the Bike | Royal Enfield New Himalayan 2024 |
इंजन | 452cc |
पावर | 39.5 BHP |
टॉर्क | 40 NM |
कीमत | 2.28 लाख |
महज़ इस कीमत में मिल सकती है! ये शानदार बाइक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी हिमालयन 650 पर लगभग 18 महीनों से काम कर रही है। इससे पहले रॉयल एनफील्ड ने सोचा था कि एडवेंचर बाइक पर इतने भारी इंजन का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल होगा। इसलिए, उन्होंने इसे वजन में काम रखने की कोशिश की है। बात अगर इसकी कीमत की करी जाए तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.28 लाख रुपये हो सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत पर कोई बात नही करी है।