33.3 Kmpl माइलेज के साथ ! Royal की ये एडवेंचर बाइक… महज इतनी कीमत में

By Ujjwal

Published on:

Royal Enfield Scram 411: हाल ही में ,रॉयल एनफील्ड ने एक नई बाइक, स्क्रैम 411, को मार्केट में लॉन्च किया है, जो कंपनी की एडवेंचर बाइक हिमालयन से बिलकुल अलग दिखती है, हालांकि इसमें कुछ मॉडर्न फीचर्स भी मौजूद हैं। इसका डिज़ाइन हिमालयन की तरह हैं। जिसका नाम Scram 411 हैं। आइए इस बाइक के बारे में सब कुछ बताते हैं…

33.3 Kmpl की शानदार माइलेज! स्टाइलिश लुक के साथ

अगर लुक की बात करे तो रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकल, स्क्रैम 411, का डिजाइन हिमालयन से मिलता है, लेकिन इसमें बहुत ही शानदार कलर ऑप्शंस हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। इसमें रॉयल एनफील्ड की बैजिंग वाले पैनल होते हैं, जो फ्यूल टैंक के पास गार्ड की बजाय हैं। स्क्रैम 411 भारी नहीं हैं, जिससे आपको आगे-पीछे करने में दिक्कत नही होगी। बात अगर इस एडवेंजर बाइक के माइलेज की करे तो यह बाइक 33.3 Kmpl की शानदार माइलेज देती हैं।

Royal Enfield Scram 411

411 cc की पावरफुल इंजन के साथ!

बता दे आपको कि स्क्रैम 411 में हिमालयन की तरह ही 411 cc का bs6- 2.0 सिंगल-सिलेंडर, SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया हैं। जिसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है। इसका इंजन 24.3 bhp का पावर आउटपुट और 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और कंपनी का कहना है कि इसे स्क्रैम को खास कैरेक्टर के साथ ट्यून किया गया है।

Name of the BikeRoyal Enfield Scram 411
माइलेज33.3 Kmpl
इंजन 411 cc
कीमत 2.06 लाख रुपए
Official WebsiteRoyal.com

Honda जैसी गाड़ियों से टक्कर!

बता दे आपको कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जब से भारतीय मार्केट में आई है तब से यह Yezdi Scrambler और Honda CB350RS जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला कर रही हैं। और कंपनी ने हिमालयन की सफलता के बाद एडवेंचर मॉडल्स लॉन्च करने का प्लान बनाया था, जिसमें स्क्रैम 411 मौजूद है।

इस एडवेंचर बाइक के तमाम फीचर्स इसे बनाते है खूब !

बता दे आपको कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में 19-इंच का छोटा फ्रंट टायर है, और पिछला टायर 17-इंच यूनिट का है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इसमें फ्रंट में 310 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिमी डिस्क यूनिट के साथ डुअल-चैनल ABS है। सस्पेंशन ड्यूटी को 190 मिमी ट्रैवल के साथ 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे मोनो-शॉक अब्जॉर्वर ने संभाला है। फीचर्स की बात करे तो स्क्रैम 411 में एक ऑफसेट स्पीडोमीटर है, जो Meteor 350 के समान है, और इसके अलावा, ट्रिपर नेविगेशन पॉड का ऑप्शन भी है।

महज किफायती कीमत के साथ! EMI भी

अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 2.06 लाख रुपए रखा हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 6% सालाना ब्याज की दर से 2,19,593 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 24,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 6,680 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...