हीरो कंपनी अपनी नई बाइक लेकर आया है इस बाइक का इंजन 440 सीसी का रहने वाला है आपको बता दे हीरो कंपनी की यह नई बाइक पर Harley Davidson X440 बेस्ट होने वाली है और इस बाइक में आपको काफी तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे इस बाइक का नाम Hurikan या Mavrice 440 दोनों में से कोई एक हो सकता है बताया जा रहा है इस बाइक का नाम Mavrice 440 पर रखा जा सकता है तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस बाइक के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं
चलिए जान लेते हैं बाइक के इंजन के बारे में
Harley Davidson X440 बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 440 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है इस इंजन कुछ है स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13.5 लीटर की है
चलिए जानते हैं Harley Davidson X440 के कलर
इस बाइक के कलर की बात करें तो यह बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में पेश की जाने वाली है इस बाइक का वजन 190.5 किलोग्राम है और इस बाइक की सीट की हाइट 805mm है
चलिए जान लेते हैं Harley Davidson X440 का माइलेज
इस धांसू फीचर्स वाली बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 35kmpl तक का माइलेज दे सकती है
चलिए जानते हैं कीमत
Harley Davidson X440 बाइक की कीमत की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत प्रारंभ में 2.85 लाख से प्रारंभ हो सकती है और यदि आप इस बाइक के टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो टॉप मॉडल की कीमत 3.31 लाख रुपए से प्रारंभ है
चलिए जाने क्या होगा बाइक का नाम
बताया जा रहा है कि कंपनी ने पहले Harley Davidson X440 बाइक का नाम Hurikan 440 के ट्रेडमार्क के रजिस्ट्रेशन के आधार पर कराया था लेकिन बाद में कंपनी ने बदलाव कर दिया और कंपनी ने इसका नाम Mavrica 440 के ट्रेडमार्क पर रजिस्टर करवाया है बताया जा रहा है कि Harley Davidson X440 बाइक का नाम इसी पर रखा जा सकता है लेकिन अभी इसके बारे में कंपनी के माध्यम से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है