Yakuza Karishma: इलेक्ट्रिक वाहनों के दौर में हर कम्पनी का एक ही मकसद है कि वो बेहतरीन से बेहतरीन वाहन पेश करें जिसे मार्केट के जमकर कर पसंद किया जाए पंरतु यह जब ही संभव है तब कुछ हट कर किया जाए ऐसा ही याकुजा करिज्मा के इस नए मॉडल ने कर डाला है अब इसकी बनावट अन्य कारों से बिल्कुल अलग है, आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
यह मौजुदा कार ठीक नैनो कार की तरह लगती है परन्तु यह नैनो कार से भी काफी हद तक छोटी है, आइए जानतें है इस कार में खास चीजों को डिटेल से।
Yakuza Karishma बैटरी परफामेंस !
इस मौजुदा कार में 60v42ah बैटरी पावर दी है। वही इस बैटरी को पूरी तरह एक बार 100% चार्ज कर दें तो आप यह कार 50 से 60 किलोमीटर आराम से चल सकती है वही चार्जिग समय को लेकर कंपनी का दावा है कि इस कार को 0 से 100% चार्ज करने में सिर्फ 6 घंटे का समय लगता है।
लुक को बनाते हैं ! खास
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल में 3 सीटर फैसिलिटी के साथ आती है, वही इसमें LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड LED टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स ये सब लुक को और लाजवाब बनाते हैं।
किफायती शब्द की मांग को नजर में रखते हुए तय की गई ! कीमत
मार्केट में हाल ही लांच की गई इलेक्ट्रिक कार को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत तकरीबन मात्र 1.79 लाख रुपए निर्धारीत की है।