Tata Harrier Facelift: आज कल हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो लेकिन पैसे न होने की वजह से लोग अपने जरूरत को पूरा एनएचआई कर पाते। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी शानदार एसयूवी के बारे में बताएंगे जो की काफी किफायती कीमत की होगी और उसके साथ ही बेहतरीन लुक और डिज़ाइन के साथ आती है। हम बात कर रहे है टाटा की एक एसयूवी की जिसका नाम हैरियर फेसलिफ्ट है। तो आइए जानते है इसके बारे में सबकुछ..
डिज़ाइन में कोई भी नहीं है इसके बराबर!
इस एसयूवी की डिजाइन और शानदार लुक ही इसको सबसे अलग और बेहतरीन बनाती है। इसमें एक पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइटिंग बार है जो पूरे चौड़ाई को कवर करती है। हेडलैंप क्लस्टर अपडेटेड है और इसमें एक वर्टिकल हाउसिंग है। लाइटिंग एलिमेंट एक दूसरे के नीचे रखे गए हैं। लाइट बार और सब से दोगुना है और सिकुएंटल टर्न इंडिकेटर है। विंग मिरर में लाइट बार इंटीग्रेट है।
इस कार के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब
इस एसयूवी में बहुत से मॉडर्न फीचर्स है जो की इसे दूसरो से अलग बनाए हैं। दूसरी तरफ, एक्सटीरियर हाइलाइट्स में नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील, नई पेंट स्कीम, अपडेटेड एलईडी टेल लैंप और बम्पर के साथ अपडेटेड रियर भी हैं। इंटीरियर में नेक्सन डुओ से एक इलुमिनेटेड लोगो के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जलवायु संचालन के लिए टच टाइप जैसे एलिमेंट लिए जाएंगे।
2.0 लीटर की खास डीजल इंजन! 170 PS की पावर के साथ
अगर बात इस एसयूवी की इंजन की करी जाए तो टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में 2.0 लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखेगी। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसे 6-स्पीड एमटी या 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ये दावा भी करती है की ये काफी टिकाऊ भी है।
Name of the Car | Tata Harrier Facelift |
इंजन | 1956 cc |
पावर | 170 PS |
लॉन्च | 2024 |
Official Website | Tata.com |
लॉन्च हो सकती है 2024 की शुरुवात में!
बात अगर इसकी लॉन्च की करें तो अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है लेकिन टाटा मोटर्स द्वारा वीडियो शेयर किए जाने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी इस एसयूवी को 2024 की पहले महीने में किसी भी समय लॉन्च कर सकती है।