इस दिवाली लाए ! 1 लाख रुपए में TATA की बहतरीन SUV, 27 Kmpl के धाँसू माइलेज के साथ… जानें EMI प्लान और कीमत भी

By Ujjwal

Published on:

Tata Punch: टाटा मोटर आज भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है। उनके लॉन्च की हुई बहुत सी ऐसी कार है जिनके टक्कर में आज भी कोई नहीं है। टाटा के कार में हाई-परफॉर्मेंस मोटर और सभी मॉडर्न फीचर्स होते हैं, जो इसे एक प्रीमियम लुक देती हैं।

आज हम टाटा के एक ऐसी कार के बारे में बात करेंगे जो की लुक में भी बेजोड़ है और दमदार इंजन के साथ आती है। इसी के साथ हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा ये बताएंगे की आप इस कार को सस्ती और किफायती EMI प्लान से कैसे खरीद सकते हैं इस दिवाली, तो चलिए जानते हैं..

1199cc का खास इंजन! 27 Kmpl का माइलेज भी इसी कीमत में

टाटा मोटर्स ने पंच एसयूवी को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। इस कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलता है। टाटा पंच एसयूवी में डायनाप्रो टेक्नोलॉजी वाला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन मिलता है। यह इंजन 86 hp का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस दिवाली लाए ! 1 लाख रुपए में TATA की बहतरीन SUV, 27 Kmpl के धाँसू माइलेज के साथ… जानें EMI प्लान और कीमत भी
Tata Punch

इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है। इस माइक्रो एसयूवी में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध टाटा पंच की माइलेज 19-27 km/l combined तक की है।

इस कार के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब

टाटा पंच काफी शानदार मॉडर्न फीचर्स के साथ आती हैं। इस कार में पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर-सीट आर्मरेस्ट, 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और बहुत कुछ मिलता है।

इस दिवाली लाए ! 1 लाख रुपए में TATA की बहतरीन SUV, 27 Kmpl के धाँसू माइलेज के साथ… जानें EMI प्लान और कीमत भी

इसी के साथ Tata Punch एसयूवी 7 कलर ऑप्शंस में आती है। इसमें टॉरनेडो ब्लू, कैलिप्सो रेड, मीटियर ब्रॉन्ज, एटॉमिक ऑरेंज, ट्रॉपिकल मिस्ट, डेटोना ग्रे और ऑर्कस व्हाइट जैसे रंग भी हैं। बात अगर इसकी टॉप स्पीड की करे तो Tata Punch एसयूवी 6.5 सेकंड में 60 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं 100 Kmph की स्पीड तक पहुंचने में इसे लगभग 16 सेकंड का समय लगता है, जो की काफी तेज है।

Tata PunchSpecification
Engine1.2L, 3-cylinder, Revotron petrol engine
Power86 PS @ 6000 rpm
Torque113 Nm @ 3300 rpm
Transmission5-speed manual/5-speed AMT
Fuel efficiency18.97 kmpl (MT)/18.05 kmpl (AMT)
Dimensions (L x W x H)3827 x 1736 x 1615 mm
Wheelbase2445 mm
Ground clearance187 mm
Boot space222 liters
Seating capacity5
Safety featuresDual airbags, ABS with EBD, corner stability control, reverse parking sensors, and speed alert system
PriceStarting at ₹ 5.49 lakh (ex-showroom, Delhi)

मार्केट में इन SUV’s से होगा मुकाबला !

Tata Punch भारतीय बाजार में सीधे तौर पर मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी कारों के साथ है। इसे Citroen C3 और कुछ हद तक हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx से भी मुकाबला हो सकता है। हालांकि इसे सबसे बड़ी टक्कर Hyundai Exter से मिल सकती है जो हाल ही भारत में लॉन्च हुई है।

महज किफायती कीमत के साथ! EMI Plan

टाटा पंच के बेस मॉडल पंच प्योर की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये और ऑन रोड प्राइस 6,60,368 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ टाटा पंच प्योर को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 5,60,368 रुपये लोन मिल जाता है। 9% ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक के लिए अगर आप कार लोन लेते हैं तो फिर आपको अगले 60 महीनों तक के लिए 11,632 रुपये महीने की EMI भरना होता है।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...