टाटा का नया धमाका ! Nexon EV में हुआ गजब का बदलाव, अब मिलेगी 465km की रेंज… देखे कीमत

By Abhishek

Published on:

Nexon EV Dark: हाल ही में दिल्ली में हुए भारत ऑटो एक्सपो में टाटा ने अपनी नेक्सॉन EV के डार्क वेरिएंट को पेश किया। बताया जा रहा है की Nexon EV ने इस वेरिएंट में अब हमे ज्यादा की रेंज देखने को मिलेगी।

Nexon EV भारतीय बाजार की चर्चित इलेक्ट्रिक कार है यह कार अफोर्डेबल होने के साथ साथ कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। अब टाटा ने इसमें कुछ बदलाव किये है जिसकी चर्चा हम यहाँ करने वाले है।

Nexon EV Dark हुई पेश

टाटा ने भारत ऑटो एक्सपो में अपनी नेक्सॉन के Nexon EV Dark वेरिएंट को दुनिया के सामने पेश किया है। हालाँकि इसके पॉवरट्रेन में हमे कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे पर बताया जा रहा है की नेक्सॉन का यह Nexon EV Dark वेरिएंट 465km की रेंज देगा।

Nexon EV Dark

इसमें अब एक बड़ा बैटरी पैक जोड़ा गया है जो 40.5 kWh का है। Nexon EV Dark पहले की तरह ही 14hp की पावर और 215Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करेगी।

Nexon EV Dark डिज़ाइन

अगर बात करे इसके डिज़ाइन की तो टाटा Safari की तरह ही इसमें भी अब ब्लैक कलर स्कीम का इस्तेमाल हुआ है। इसके एक्सटेरियर से लेकर इंटीरियर में हमे ब्लैक कलर देखने को मिलेगा। इसमें इंटीरियर में हमे ब्लैक-आउट डैशबोर्ड, ब्लैक लेदरेट सीटें और हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ उभरा देखने को मिलेगा।

Nexon EV Dark के फीचर्स

अगर बात करे इसके फीचर्स की तो यह एक टॉप वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी जिसमे 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, कीलेस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

फीचर्सडिटेल्स
रेंजNexon EV Dark वेरिएंट 465km की रेंज
बैटरी पैकबड़ा बैटरी पैक – 40.5 kWh
पावर और टॉर्क14hp पावर और 215Nm पीक टॉर्क
डिज़ाइनब्लैक कलर स्कीम, ब्लैक एक्सटेरियर, ब्लैक इंटीरियर, ब्लैक-आउट डैशबोर्ड, ब्लैक लेदरेट सीटें, ‘डार्क’ हेडरेस्ट
इंफोटेनमेंट सिस्टम12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, कीलेस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट
कीमत19 से 20 लाख रूपये के आस पास

Nexon EV Dark की कीमत

बताया जा रहा है की Nexon EV Dark की कीमत अभी तक ऑफिसियल तौर पर घोषित नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है की इसकी कीमत 19 से 20 लाख रूपये के आस पास शुरू होंगी।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.