भारतीय मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी पसंद किया जा रहा है मार्केट में एक से बढ़कर एक देखने को मिल रहे हैं ज्यादातर लोग साइकिल चलाना पसंद करते हैं यदि आप इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको तीन ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने वाले हैं
जो की काफी बेहतरीन रेंज दे सकती हैं और इसे आप कम कीमत में भी खरीद सकते हैं तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इन साइकिल के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं
Moto Volt Kivo 24
यह इलेक्ट्रिक साइकिल काफी लंबे समय से भारतीय मार्केट में देखी जा रही है इस साइकिल में 516wh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सहायता से यह साइकिल आसानी से 70 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है
इसमें आपको बीएलडीसी हब मोटर देखने को मिलेगी इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 29780 रुपए एक्स शोरूम में है
Nexzu Roadlark
यह सबसे शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल है इस साइकिल में 36V, 5.2A की कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे सिंगल चार्ज करने पर यह 90 से लेकर 95 किलोमीटर की रेंज दे सकती है
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है और इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 46780 रुपए एक्स शोरूम में
Name of the Cycle | Moto Volt Kivo 24 | Nexzu Roadlark | Ploarity Smart Excutive |
Battery | 516wh | 36V, 5.2A | 80V,5A |
Range | 70 km | 90 km/ 95 km | 80 km |
Price | ₹29,780 | ₹46,780 | ₹46,780 |
Polarity Smart Executive
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बात की जाए तो यह साइकिल तीन वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में आती है और इस साइकिल में 80V,5A की कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को सिंगल चार्ज करने पर यह 80 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है इसमें 350W की मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत एक्स शोरूम में 46780 रुपए है