बजाज की इस बाइक के दीवाने लोग, खरीदें सिर्फ 10,000 देकर… फीचर्स भी इतने खास उड़ जायेंगे आपके होश !

By Abhishek

Published on:

Pulsar NS125: बजाज लगातार अपनी बाइक लॉन्च कर रहा है बजाज की बाइक्स अपनी सुपर परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए जानी जाती है। आज के इस लेख में हम बजाज की ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको मात्र आप ₹10000 की डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में-

बजाज Pulsar NS125 का डिजाइन

अगर बात करें बजाज की डिजाइन की तो क्या बाइक चार रंग विकल्प;  orange, red, grey और blue के साथ मार्केट में उपलब्ध है। बजाज पल्सर एनएस 125 का डिजाइन NS 200 से लिया गया है इसमें डीसेंट लुकिंग हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन एलइडी टेल लैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें आपको स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है।

फीचर्सडिटेल्स
माइलेज46 किलोमीटर
इंजन124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन, 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ
पावर और टॉर्क12 bhp पावर (8500 आरपीएम पर) और 11 nm टॉर्क (7000 आरपीएम पर)
फ्यूल टैंक12 लीटर
ब्रेकफ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक, रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक
वजन144 किलोग्राम
सस्पेंशनआगे टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे प्री लोड एडजेस्टेबल रियर मोनो शॉक
सुरक्षाकंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS)
कीमत₹1,18,724 (भारतीय बाजार में)
EMI₹10000 की डाउन पेमेंट के साथ मासिक EMI: ₹3,926
लोन10% ब्याज दर पर 3 साल का लोन

बजाज Pulsar NS125 का इंजन और परफॉर्मेंस

Pulsar NS125

बजाज कि यह बाइक 46 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें 124 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है। यह बाइक 8500 आरपीएम पर 12 bhp की पावर और 7000 आरपीएम पर 11 nm का टॉर्क जनरेट कर करती है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

बजाज Pulsar NS125 का ब्रेकिंग और सस्पेंशन

अगर बात करें इसके ब्रेकिंग की तो इसमें फ्रंट में 240 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 144 किलोग्राम है। सस्पेंशन के लिए कंपनी ने इसमें आगे टेलीस्कोपिक फॉक्स और पीछे प्री लोड एडजेस्टेबल रियर मोनो शॉक दिया है। इसमें सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

बजाज Pulsar NS125 की कीमत और EMI Plan

दोस्तों भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,18,724 रुपए हैं। अगर आप इस बाइक को EMI पर लेना चाह रहे हैं तो आपको इसके लिए ₹10000 की डाउन पेमेंट चुकानी होगी और आप इस बाइक को 3,926 रूपए की मंथली एमी चुकाकर अपना बना सकते हैं। इस बाइक को लेने के लिए आपको 3 साल तक EMI चुकानी पड़ेगी इसके लिए आपको 10 परसेंट की ब्याज दर से लोन दिया जाएगा।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.