Apache का पत्ता साफ़ करेगी ! Hero की ये धांसू बाइक, नए मॉर्डन फीचर्स… कम कीमत के साथ

By Abhishek

Published on:

Hero Hunk: एक समय था जब अपाचे जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए हीरो ने अपनी Hero Hunk बाइक को भारतीय बाजार में पेश किया था। लेकिन गिरती हुई सेल की वजह से इसे फिर बंद कर दिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि भारतीय बाजार में इसे दोबारा लॉन्च किया जाएगा।

अब इसमें हमें और भी तगड़े फीचर्स और दमदार लुक देखने को मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि इस बाइक में हमें एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। आईए देखते हैं इसके फीचर्स

Hero Hunk की दमदार लुक में होगी वापसी

खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि हीरो मोटर्स Hero Hunk बाइक को और भी खतरनाक लुक में भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। बताया जा रहा है इसमें 13 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया जाएगा।

Hero Hunk

बताया जा रहा है कि हीरो हंक बाइक के डिजाइन में भी हमें कई आधुनिक बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इसके फ्रंट में हमें स्पोर्टी लुक वाला हेडलैंप और पीछे एलइडी टेल लैंप्स देखने को मिलने वाले हैं।

Hero Hunk में होगी फीचर्स की भरमार

बता जा रहा है कि हीरो बाइक में अब हमें और भी स्टैंडर्ड और शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसमें हमें नेविगेशन, रीडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, डुएल चैनल एबीएस के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

फीचर्सडिटेल्स
फ्यूल टैंक13 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया जाएगा।
डिजाइनस्पोर्टी लुक वाला हेडलैंप और पीछे एलइडी टेल लैंप्स देखने को मिलेंगे।
शानदार फीचर्सनेविगेशन, रीडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, डुएल चैनल एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन।
पावरफुल इंजन149 सीसी का एयर कूल्ड BS6 इंजन, 8500 आरपीएम पर 15 bhp की पावर।
ज्यादा माइलेजपहले 55 किलोमीटर प्रति लीटर, अब 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर।
कीमत99,000 रुपए

Hero Hunk में मिलेगा पहले से ज्यादा दमदार इंजन

अगर बात करें हीरो हंक बाइक में मिलने वाले इंजन की तो बताया जा रहा है कि हीरो मोटर इसमें अब और भी पावरफुल इंजन देने वाला है। खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि इसमें 149 सीसी का एयर कूल्ड BS6 इंजन देखने को मिलेगा जो 8500 आरपीएम पर 15 bhp की पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें हमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक देखने को मिलने वाला है।

Hero Hunk बाइक में मिलने वाला है जबरदस्त माइलेज

बताया जा रहा है कि हीरो मोटर्स Hero Hunk बाइक को और भी अपग्रेड करके इसमें ज्यादा माइलेज देने की कोशिश करेगा। खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि पहले इस बाइक में 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है।

Hero Hunk बस इतनी ही कीमत पर जल्द ही होगी लॉन्च

अगर बात करें Hero Hunk बाइक के लॉन्च की तो अभी तक इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह बाइक 99 हजार रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च की जाएगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस अपाचे पल्सर एनएस 160 और होंडा एसपी 160 जैसी बाइक से होने वाला है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.