Top Electric Scooter: जाने कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है सबसे अच्छी रेंज ! वो भी बजट के अंदर

By Ujjwal

Updated on:

Top Electric Scooter: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अब भारतीय वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक बाइकों की गिनती पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों से थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन ये काफी टिकाऊ और हमारे के लिए अच्छा हो सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल से आपको बताएंगे की आज के समय में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन-सी है वो भी कम बजट में..

Ola S1 Pro Gen 2

कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है और यह कंपनी का सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसने इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल डोमेन में प्रवेश करने के लिए एक मॉडर्न फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलती है। इसके साथ ही इसमें 75km/hr की टॉप स्पीड भी होती है। जब बात कीमत की होती है, तो इसका कीमत लगभग ₹1.5 लाख होती है।

Ola S1 Pro Gen 2
Ola S1 Pro Gen 2

Ather 450x

Ather 450x की मांग अभी के समय में काफी बढ़ रही है। इसमें आपको सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर से अधिक की रेंज मिलती है। इसके अलावा, आपको दो अलग बैटरी पैक्स का विकल्प मिलता है – पहला 2.9 kWh और दूसरा 3.7 kWh का लीथियम-आयन बैटरी पैक। बैटरी क्षमता के कारण, इसकी रेंज में अंतर दिखाई देता है। इसके साथ ही, इसमें 90km/hr की टॉप स्पीड होती है। कीमत की बात करें तो इसे ₹1.39 लाख पर खरीदा जा सकता है।

Ather 450x
Ather 450x

Hero Vida V1 Pro

Hero Vida V1 Pro कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है और यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें सिंगल चार्ज पर 145 किलोमीटर की रेंज होती है। इसके साथ ही, इसमें 3.8 kWh की कैपेसिटी वाले लीथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाता है। कंपनी ने BLDc तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया है, जिससे इसे बढ़िया पॉवर मिलता है। कीमत की बात करें तो इसे ₹1.41 लाख की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Hero Vida V1 Pro
Hero Vida V1 Pro

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...