Toyota Fortuner अब होगी Mild Hybrid टेक्नोलॉजी से लैस, अब मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस, 10% से बढ़ेगी फ्यूल एफिशिएंसी… देखे क्या होंगे बदलाव

By Abhishek

Published on:

Toyota Fortuner Mild Hybrid: टोयोटा भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी जानी मानी कार बनाने वाली कंपनी है। अब टोयोटा कार मार्किट में अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए अपनी दबंग कार Toyota Fortuner में Mild Hybrid टेक्नोलॉजी लाने वाली है।

Toyota Fortuner Mild Hybrid Price

बताया जा रहा है की इस तकनीक के आने के बाद Toyota Fortuner की परफॉरमेंस में 10% तक की बढ़ोतरी होगी और यह कम फ्यूल पीयेगी। आइये जानते है Toyota Fortuner Mild Hybrid के बारे में डिटेल में –

Mild Hybrid टेक्नोलॉजी क्या है?

अगर बात करे माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की तो यह एक पेट्रोल या डीजल इंजन होता है, जिसमें कम वोल्टेज बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर होती है। इसका इस्तेमाल एयर कंडीशनिंग और रेडियो जैसे इलेक्ट्रिक को बिजली देने के लिए किया जाता है।

10% से बढ़ेगी पावर Toyota Fortuner की पावर

बताया जा रहा है की टोयोटा ने Toyota Fortuner के 2.8 लीटर डीजल इंजन में अब 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड बैटरी सिस्टम जोड़ा है और अब इसके नेक्स्ट-जेन फॉर्च्यूनर को माइल्ड हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन से जोड़ा जायेगा जो इसकी परफॉरमेंस को 10% से बढ़ा देगा। Toyota Fortuner का Mild Hybrid सिस्टम इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ा देगा।

Toyota Fortuner Mild Hybrid

Toyota Fortuner Mild Hybrid में होंगे ये बदलाव

बतया जा रहा है की Toyota Fortuner Mild Hybrid में अब हमे पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल इंजन और इंजन दिया जायगा। यह इंजन इसके पावर और टॉर्क को बढ़ा देगा। अब इसके डिज़ाइन को और आक्रामक बनाया जायेगा। ऑटो स्टार्ट/ स्टॉप सिस्टम में भी अब और बेहतर हो जायगा।

Toyota Fortuner Mild Hybrid क्या होगी इसकी कीमत

अगर बात करे Toyota Fortuner Mild Hybrid की कीमत की तो अभी तक टोयोटा की तरफ से इसकी कीमत और लॉन्च को लेकर कोई ऑफिसियल सुचना सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है की इसकी कीमत इसके अभी के वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “Toyota Fortuner अब होगी Mild Hybrid टेक्नोलॉजी से लैस, अब मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस, 10% से बढ़ेगी फ्यूल एफिशिएंसी… देखे क्या होंगे बदलाव”

Comments are closed.