भरोसा इतना ! आंख बंद कर खरीद रहे लोग, इस कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों को… जान ले नाम और इसकी कीमत

By Ujjwal

Published on:

भारतीय मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड बढ़ती चली जा रही है Ola कंपनी एक ऐसी कंपनी है जिस पर लोग आंख बंद करके भरोसा कर रहे हैं और इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहे हैं कई कंपनियां इस कंपनी से आगे नहीं निकल पा रही है यही नहीं यह कंपनी भारी डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है जिसके कारण ओला कंपनी की सबसे अधिक बिक्री हो रही है और यह कंपनी टू व्हीलर की बिक्रियों में सबसे आगे है तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको ओला कंपनी के साथ कंपनियों के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं 

आईए जानते हैं ! ओला की बिक्री के बारे में

ओला कंपनी ने दिसंबर 2023 में सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री की है क्योंकि ओला कंपनी ने उस समय ‘टू रिमेंबर’ ऑफर निकाला था जिसके चलते ओला कंपनी ने ओला S1 एस प्लस की कीमत में ₹20000 तक की कटौती कर दी थी इस गाड़ी की कीमत 109999 रुपए है लेकिन इसमें ₹20000 की कटौती होने के बाद इसकी कीमत घटकर 89999 कर दी गई थी जिससे इस गाड़ी की ताबड़तोड़ खरीदारी की गई थी

आईए जानते हैं ! ओला की बिक्री के बारे में

पियाजिओ ईवी की बिक्री के बारे में

यदि बात करें पिया जिओ की बिक्री के बारे में तो सालाना आधार पर इसकी बिक्री ₹2764 यूनिट से बढ़कर 2984 यूनिट हो गई है और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की बिक्री दिसंबर 2022 में 171 यूनिट से बढ़कर दिसंबर 2023 में 2975 यूनिट हुई थी

पियाजिओ ईवी की बिक्री के बारे में

चलिए जानते हैं एथर एनर्जी की बिक्री के बारे में

आपको बता दे एथर एनर्जी ने शानदार साल बहुत कम बिक्री दर्ज की है 2022 दिसंबर में इसने 7695 यूनिट बिक्री की थी जबकि पिछले महीने बिक्री घटकर 6493 यूनिट हो गई है जिसके कारण इसकी बाजार में हिस्सेदारी भी 0.68 परसेंट से घटकर 0.45 परसेंट हो गई है

चलिए जानते हैं एथर एनर्जी की बिक्री के बारे में

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...