TVS Jupiter: आज के समय में भारतीय मार्केट में स्कूटर की मांग बढ़ रही है क्योंकि अभी स्टूडेंट से लेकर हर वर्क करने वाले आदमी को भी एक स्कूटर कि जरूरत पड़ती है। अगर इस बात पर ध्यान दे तो आज के समय में लड़कियों के लिए स्कूटर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। तो चलिए हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लिए और आपके बच्चे के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। जिसका नाम है TVS Jupiter..
मिलेगी 62kmpl की शानदार माइलेज! 109.7 cc की खास इंजन!
बात अगर इसके इंजन की करे तो इसमें आपको 109.7 सीसी का एक सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.47 PS की टॉप स्पीड और 8.4 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर इस स्कूटर के कलर की बात करे तो इसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की – मिस्टिक ग्रे और रिगल पर्पल, बात अगर इसके माइलेज कि करे तो यह बाइक 62 kmpl का शानदार माइलेज देता हैं।
इस स्कूटर के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब
अगर हम इस स्कूटर के फीचर्स की चर्चा करे तो इसमें आपको एक ऑल-इन-वन लॉक, इंजन किल स्विच मिलता है। साथ ही एक यूएसबी चार्जर को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी शामिल किया गया है। और इसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो हमको बताता है कि स्कूटर ईको मोड में चल रहा है या पॉवर मोड में। जुपिटर में एलईडी हेडलैम्प, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, लो फ्यूल वार्निंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, 21 लीटर बूट स्पेस, रिट्रैक्टेबल हुक बैग्स, और एक बाहरी फ्यूल फिलर जैसी अन्य फीचर्स शामिल है।
Name of the Scooter | TVS Jupiter |
माइलेज | 62kmpl |
इंजन | 109.7 cc |
कीमत | 73,340 रुपए |
Official Website | Tvs.com |
तमाम मॉडल के साथ!
बता दे आपको की यह स्कूटर बहुत शानदार डिजाइन के साथ आती है। और बात अगर इसके मॉडल कि करे तो कंपनी ने इसके अनेक मॉडल को मार्केट में उतारा है। जिसका नाम है Jupiter STD, Jupiter ZX, Jupiter Classic, Jupiter ZX Disc with IntelliGo
महज किफायती कीमत में!
अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 73,340 रुपए रखा हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 85,313 रुपए पड़ती हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 76,313 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 9,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 2,896 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।