TVS Apache RTR 160 4v: आजकल ऑटो सेक्टर में स्पोर्ट्स बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ चुकी है, जिसके चलते कई कम्पनियो ने स्पोर्ट्स बाइक्स लांच की है। ऐसे में अगर आप भी कोई स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते है तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को आसानी से खरीद सकते है। इसे आप सिर्फ 20,000 रूपए के डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते है।
बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस TVS Apache RTR 160 4v में 197.7cc, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया है, जो 20.5 hp पावर 17.25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में स्लीपर क्लच के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। TVS कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में TVS SmartXonnect, नए LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक नया हेडलैंप दिया है।
साथ ही यह बाइक तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आती है। इसके अलावा, Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स के साथ एक एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर और एक नया सीट पैटर्न है।
ट्रैफिक में राइड को बनाये आसान
टीवीएस कंपनी ने ट्रैफिक आपकी राइड को आसान बनाने के लिए इस बाइक में एक नई टेक्नोलॉजी जीटीटी (ग्लाइट थ्रू टेक्नोलॉजी) भी दी है, जिसके होने से आप ट्रैफिक में बिना एक्सलेरेट किए इस बाइक को 6-7 kmph पर चला सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी सिर्फ TVS कंपनी ने ही दी है।
TVS Apache RTR 160 4v
Apache RTR 160 4v बाइक के कलर की बात करे तो इसमें आपको चार रंग विकल्प मिलेंगे। इन विकल्पों ने रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू शामिल है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको 12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 41.4 kmpl का माइलेज मिलेगा। और इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
टीवीएस कंपनी की इस बाइक का मुकाबला आप Bajaj Pulsar N160, Yamaha FZ S FI, Hero Xtreme 160 4V, Honda Hornet 2.0 और Honda X—Blade से कर सकते है। TVS Apache RTR 160 4v में आगे पीछे दोनों तरफ 17 इंच के व्हील साइज के साथ एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
EMI प्लान और मौजूदा कीमत !
फ़िलहाल में TVS Apache RTR 160 4v एकमात्र ऐसी बाइक है जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स दे रही है। अपाचे आरटीआर 160 4V में एंट्री लेवल सिंगल डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं टॉप डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अगर आप बैंक लोन पर इसे खरीदना चाहते है तो आपको 3 साल की लोन चुकौती अवधि दी जाएगी। 20,000 रूपए डाउन पेमेंट के साथ 8% ब्याज दर के हिसाब से आपको 4,414 रुपए की EMI भरना होगा।