Volvo EM90 Electric Mini Van: जब से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बड़ा हुआ है दुनिया की हर ऑटोमोबाइल कंपनी रोजाना अपने एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट को लांच कर रही है। ऐसे ही वॉल्वो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मिनी वैन को लांच कर दिया है जिसने लांच होते ही मॉर्केट में टहलका मचा दिया है। आइये जानते है इसके बारें में विस्तार से।
आपको बता दे कि वॉल्वो की इलेक्ट्रिक मिनी वैन Volvo EM90,दुनिया की पहली मिनी इलेक्ट्रिक वैन है जो ग्लोबल मार्केट लांच हुई है।
शानदार बैटरी और रेंज भी है शामिल
बात करें इस इलेक्ट्रिक मिनी वैन की बैटरी को तो इसमें 116kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी है, जिससे एक ही चार्ज में 738km की रेंज मिलती है।
वही बात करें इसकी इलेक्ट्रिक मोटर की तो 268 hp पर मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है। जो कि 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ने में मदद करती है।
देखे इसके जबरदस्त फीचर्स
वॉल्वो को इस इलेक्ट्रिक मिनी वैन में आपको दमदार एडवांस फीचर देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको 15.4-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक एक्स्ट्रा, 15.6-इंच की स्क्रीन देखने को मिल जातो है जो कि वैन की रूफ में लगी होती है और नीचे की और मुड़ी हुई होती है।
इसके सेंकड रो में लांज स्टाइल सीट्स मिलते हैं, जिसे एक्सटेंड भी किया जा सकता है जो कि लांग ट्रिप के दौरान यात्रियों को पूरा कम्फर्ट प्रदान करते हैं। वही इसमें थाई सपोर्ट और हैंडरेस्ट के साथ कपहोल्डर इत्यादि भी मिलता है।