तहलका मचा देगी ! Honda की क्लासिक लुकदार बाइक, घर लायें 33,524 रुपए में… Hero को देगी कड़ी टक्कर

By Abhishek

Published on:

Honda NX500 2024: होंडा ने अपनी नई बाइक होंडा NX500 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह एक 171 सीसी की बाइक है जिसका कुल वजन 196 किलोग्राम है। यह एक शानदार डिजाइन वाली बाइक है जो स्पोर्टी लुक के साथ आती है। इसमें आपको कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आईए जानते हैं इस बाइक के शानदार फीचर्स और देखते हैं कि इस बाइक को आप EMI प्लान पर कैसे खरीद सकते हैं।

होंडा NX500 का धांसू इंजन

अगर बात करें इसके इंजन की तो इसमें 471 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 8600 आरपीएम पर 47.5 PS की पावर और 6500 आरपीएम पर 45 Nm का पीक टॉक जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है जिसमें असिस्टेंट स्लीपर क्लच दिया गया है। इस बाइक में धांसू परफॉर्मेंस के लिए 17.5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

होंडा NX500 में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 296 mm का ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और रियर में 240 mm के डिस्क ब्रेक दिए गए। यह बाइक डुएल चैनल एबीएस के साथ आती है। सस्पेंशन के लिए इसमें फ्रंट में 41mm का USD फोर्क और रियर में 5 स्टेट एडजेस्टेबल मोनो शॉक दिया गया है। इसमें 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच की रियर एलॉय व्हील दिए गए हैं।

होंडा NX500 का स्टाइलिंग और फीचर्स

होंडा एनएक्स 500 में स्टाइलिंग के लिए फ्लैट बॉडी वर्क, लम्बे विंडस्क्रीन दिया गया है जो बाइक को स्पोर्टी लुक देने के साथ-साथ शानदार बाइक बनता है। इसमें अपराइट रीडिंग पोजीशन वाली सीट देखने को मिलती है। इसके साथ ही इसमें आल एलइडी लाइट्स, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नेवीगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह बाइक सिंगल वेरिएंट और तीन रंग विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है।

फीचर्सडिटेल्स
धांसू इंजन471 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन, 47.5 PS पावर, 45 Nm टॉक, 6 स्पीड गियर बॉक्स, 17.5 लीटर पेट्रोल टैंक
ब्रेकिंग और सस्पेंशनफ्रंट में 296 mm ट्विन डिस्क ब्रेक, रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक, डुएल चैनल एबीएस, 41mm USD फोर्क, 5 स्टेट एडजेस्टेबल मोनो शॉक
स्टाइलिंग और फीचर्सफ्लैट बॉडी वर्क, लम्बे विंडस्क्रीन, अपराइट रीडिंग पोजीशन सीट, आल एलइडी लाइट्स, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, 5 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन
कीमत और EMI प्लान₹ 5,90,000 एक्स शोरूम की कीमत, ₹ 6,70,495 ऑन रोड की कीमत, ₹ 33,524 डाउन पेमेंट, 3 साल में 8% ब्याज दर, ₹ 23,002 मासिक EMI

होंडा एनएक्स 500 की कीमत और EMI प्लान

अगर बात करें इस बाइक की कीमत की तो यह बाइक 5,90,000 रूपये एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत में उपलब्ध है। अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत ₹ 6,70,495 रुपए हैं। जिसपर ₹33,524 रुपए की डाउन पेमेंट चुकाकर आप 3 साल में 8% ब्याज दर से ₹ 23,002 की मंथली EMI चुकानी होगी। यह एक शानदार स्पोर्टी बाइक है जो खास तौर पर युवाओं के लिए बनाई गई।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.