वाह ! इतनी कम कीमत के साथ… Hyundai मचा देगी तहलका, मार्केट में ला देगी रौनक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

By Abhishek

Published on:

2025 Hyundai Bayon mini SUV: हुंडई भारत में अपनी Venue, Creta, Alcazar और Tucson जैसी कार के लॉन्च को लेकर बिजी है। ऐसे में हुंडई की Hyundai Bayon mini SUV को लेकर कुछ लीक सामने आ रहे है। बताया जा रहा की यह एक स्मॉल फॅमिली SUV होगी जो साल 2025 में लॉन्च हो सकती है।

हालाँकि इस SUV के भारत में लॉन्च होने के बारे में अभीतक कोई खबर सामने नहीं आयी है। Hyundai Bayon mini SUV में हमे सेफ्टी फीचर्स की भरमार मिलने वाली है। आइये जानते है इसके फीचर्स –

Hyundai Bayon mini SUV के फीचर्स

लीक हुई जानकारी से पता चला है की इसके सामने बम्पर, रेडिएटर की ग्रिल की डिज़ाइन में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है की इस SUV में 17 इंच के पहिये देखने को मिलेंगे। Hyundai Bayon mini SUV के इंटीरियर में हमे रिडिजाइन किया हुआ फ्रेश डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।

विशेषताविवरण
वाहन नाम2025 Hyundai Bayon mini SUV
लॉन्च तिथिसाल 2025 में
इंजन1.0-लीटर T-GDi इंजन, 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक, 100bhp या 120bhp पावर
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ
डिजाइन बदलावबम्पर और रेडिएटर की ग्रिल में डिज़ाइन बदलाव
पहिये17 इंच के पहिये
इंटीरियररिडिजाइन किया हुआ फ्रेश डैशबोर्ड, 10.25-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
इंफोटेनमेंट सिस्टमएप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, हुंडई ब्लूलिंक टेलीमैटिक्स अपडेट
सुरक्षा फीचर्सLFA, FCA, ADAS, ब्लाइंड स्पॉट टकराव से बचाव, ऑटोमेटिक ब्रेक, ड्राइवर चेतावनी, लीड वाहन जैसे फीचर्स
कलर विकल्पफुल ब्लैक, डार्क ग्रे, लाइट ग्रे

Hyundai Bayon mini SUV में नया 10.25-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक अलग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ दिया जायगा। इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जर और हुंडई के ब्लूलिंक टेलीमैटिक्स का नया अपडेट भी दिया जायगा। इसमें दो यूएसबी-सी पोर्ट हैं – एक आगे और एक पीछे।

Hyundai Bayon mini SUV के सेफ्टी फीचर्स

2025 Hyundai Bayon mini SUV

अगर बात करे इसके सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें LFA (lane following assist), FCA (forward collision-avoidance assist) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जायेंगे। यह कार पैदल यात्री और साइकिल चालक का पता लगाने के साथ-साथ जंक्शन मोड़ पर मुड़ते समय आने वाली कार के साथ टकराव को रोकने के लिए आटोमेटिक ब्रेक लगा सकता है। इसमें ADAS, ब्लाइंड स्पॉट टकराव से बचाव, ड्राइवर का ध्यान इधर उधर होने पर चेतावनी और लीड वाहन जैसे फीचर्स दिए गए है।

Hyundai Bayon mini SUV का इंजन

बताया जा रहा है की Hyundai Bayon mini SUV में 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.0-लीटर T-GDi इंजन दिया जाएगा जो 100bhp या 120bhp की पावर जेनेरेट करेगा। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल सकता है।

Hyundai Bayon mini SUV की कीमत और लॉन्च डेट

अगर बात करे Hyundai Bayon mini SUV की कीमत की तो यह कार लॉन्च के बाद दो रंग स्कीम फुल ब्लैक और डार्क ग्रे के साथ लाइट ग्रे रंग विकल्प में लॉन्च होगी। अभी तक इस कार की लॉन्च और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, हालाँकि 2024 Hyundai Bayon की कीमत ₹6.00 लाख से ₹15.00 लाख के बीच हो सकती है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “वाह ! इतनी कम कीमत के साथ… Hyundai मचा देगी तहलका, मार्केट में ला देगी रौनक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक”

Comments are closed.