जल्द होगी लॉन्च! 265 Kmph की टॉप स्पीड के साथ, Xiaomi की ये इलेक्ट्रिक कार… जाने पूरी डिटेल्स

By Ujjwal

Published on:

Xiaomi SU7: बता दे आपको कि Xiaomi ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अपना जगह बना लिया हैं। इसी को देखते हुए अब, वह ऑटोमोबाइल मार्केट में भी प्रवेश कर रही है और उसकी इलेक्ट्रिक कार, Xiaomi SU7, बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होगी। चीन की कंपनी ने इसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइन है मौजूद!

बता दे आपको कि Xiaomi SU7 को बहुत ही बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया हैं। जो कार को काफी बेहतरीन बनाता हैं उसके स्पोर्टी और स्टाइलिश डिज़ाइन के चलते। इसमें एक लंबी और सपाट छत, एक तेज ग्रिल और एक आकर्षक टेललाइट डिजाइन भी मौजूद है।

जल्द होगी लॉन्च! 265 Kmph की टॉप स्पीड के साथ, Xiaomi की ये इलेक्ट्रिक कार... जाने पूरी डिटेल्स
Xiaomi SU7

Xiaomi की लोगो भी है मौजूद!

बता दे आपको कि SU7 के फ्रंट लुक में है एक बंद ग्रिल और तेज हेडलाइट मॉड्यूल हैं। जो इसे दूसरी EV से खास बनाता है। इसके पीछे, “Xiaomi” की लोगो लगी हुए हैं। जो इसे काफी आकर्षक बनाती हैं। बता दे आपको कि Xiaomi SU7 को दो तरह के पावरट्रेन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। और इसमें दो वेरिएंट्स भी मौजूद होंगी। रियर व्हील ड्राइव वर्जन और 4-व्हील ड्राइव वर्जन, जिनमें अलग-अलग पावर और स्पीड होंगी।

Name of the SUVXiaomi SU7
टॉप स्पीड265 Kmph
व्हील्ज 19 और 20 इंच
कीमत 17 लाख रुपए
Official WebsiteXiaomi.com

इलेक्ट्रिक कार के तमाम फीचर्स इसे बनाते है खास! 265 Kmph की टॉप स्पीड

बात अगर इसके फीचर्स कि करे तो इसमें आपको बहुत सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिससे यह आपको सुपरकार की तरह लगेगी। और लोग इसे काफी पसंद भी करेंगे। इसमें स्लिम रैपअराउंड टेल लाइट्स, कनेक्टिंग लाइट बार, रियर विंग, और 19 और 20 इंच के अलॉय व्हील्ज भी मौजूद हैं। बात अगर इसके टॉप स्पीड कि करे तो यह इलेक्ट्रिक कार 265 Kmph की स्पीड दे सकती हैं।

कब होगी लॉन्च! जाने कीमत

बता दे आपको कि शाओमी एसयू7 को Xiaomi के हाइपरओएस पर चलाया जाएगा, जो स्मार्टफोन और कार दोनों को सपोर्ट करता है, साथ ही इसकी डिलीवरी फरवरी 2024 में शुरू होगी। BAIC की बीजिंग फैक्ट्री ने पहले ही टेस्टिंग प्रोडक्शन शुरू कर दी है, और अब टेस्टिंग कारों को बहुत जल्दी मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बनाया जा रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 17 लाख रुपए हो सकती हैं।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...