यामाहा मोटर इंडिया पावरफुल स्कूटर को एक खास वेरिएंट के साथ लांच किया है इसका नाम Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition जो की एक शानदार लुक और फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में पेश हुई है
इससे पहले कंपनी ने कई पापुलर बाईक्स को मार्केट में पेश किया था तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐरोक्स 155 मोटो जीपी एडिशन की कीमत और कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition के शानदार फीचर्स !
यामाहा कैसे पॉपुलर स्कूटर को ऑल ब्लैक कलर ट्रीटमेंट में पेश किया गया है और इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें बाय कनेक्ट एप के माध्यम से ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्ट किया जा सकता है इसके अलावा एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, 24 लीटर से अधिक अंदर सीटर स्टोरेज दिया गया है
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition के इंजन की डिटेल !
यामाहा के इस नए वर्जन में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड, चार स्ट्रोक SOHC, 4 वाल्व इंजन देखने को मिल सकता है यह इंजन वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन से लैस है इसके इंजन CVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और यह स्कूटर 8000 आरपीएम पर 15 PS तक की पावर और 6500 आरपीएम पर 13.9Nm की टॉर्क जनरेट कर सकती है
Name of the Car | Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition |
Mileage | 45 kmpl |
Engine | 155cc |
Price | 148300 |
Official Website | https://www.bikedekho.com/yamaha/aerox-155-motogp-edition.html |
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition की कीमत और बजट के साथ EMI प्लान भी देखें !
यामाहा ऐरोक्स 155 सीसी मोटोजीपी एडिशन की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम इसकी कीमत 14,1300 से शुरू है यदि आपके पास इस स्कूटर को खरीदने के लिए इतनी रकम नहीं है तो आप EMI प्लान के जरिए से यामाहा स्कूटर को खरीद सकते हैं
बैंक के जातीय से 9.7% का इंटरेस्ट रेट रहेगा और 36 महीने तक आपको हर महीने 4906 रुपए की किस्त जमा करनी होगी !