Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter: Yamaha कंपनी की गाड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। बता दे आपको की लोगो की एक ख्वाहिश होती है की मार्केट में कोई ऐसा भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हो जो इलेक्ट्रिक पावर के साथ साथ पेट्रोल से भी चले।
अगर आपकी भी ऐसी ख्वाहिश है। तो समझिए की आपकी ख्वाहिश पूरी हो गई। हम आपको ऐसे ही एक हाइब्रिड स्कूटर के बारे में बताएंगे जो इलेक्ट्रिक पावर और पेट्रोल दोनो से चल सकती हैं।जिसका नाम Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर हैं। चलिए जानते है इसके बारे में…
125 cc की खास इंजन! 70 Km का रेंज भी
बात अगर इस हाइब्रिड स्कूटर के पावरफुल इंजन की करे तो इसमें कंपनी की तरफ से 125 cc का bs6 सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो कि इस हाइब्रिड स्कूटर को 8.04bhp की पावर देती हैं। और रही बात इस हाइब्रिड स्कूटर के माइलेज की तो यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 60 से 70 किलोमीटर तक कि दूरी आसानी से तय कर सकती है। जो की काफी बेहतरीन मानी जाती हैं।
इसके बैटरी पैक की करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है। जो कि इस हाइब्रिड स्कूटर को शानदार रेंज दे सकती है।
90 Kmph की शानदार टॉप स्पीड के साथ
इस हाइब्रिड स्कूटर के मोटर की बात करे तो , यामाहा कंपनी की तरफ से इस हाइब्रिड स्कूटर में शानदार बीएलडीसी मोटर दिया गया है। जो कि इस हाइब्रिड स्कूटर के इंजन को शानदार पावर देता हैं।और इसके स्पीड की बात की जाए तो, यह हाइब्रिड स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती हैं।
Name of the Scooter | Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter |
टॉप स्पीड | 90 Kmph |
रेंज | 70 Km |
इंजन | 125 cc |
Official Website | Yamaha.com |
इस हाइब्रिड स्कूटर के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब
बात अगर इसके फीचर्स की करे तो इस हाइब्रिड स्कूटर में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। स्कूटर के हायर-स्पेक डिस्क ब्रेक वर्जन में ब्लूटूथ के साथ यामाहा मोटरसाइकिल Connect X app (कनेक्ट एक्स एप) के साथ-साथ कुछ अन्य फीचर्स भी हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, डीआरएल, एलईडी टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पावर असिस्ट के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इंजन, डिस्क ब्रेक, भी हैं। स्कूटर की दूसरी सुरक्षा और राइड असिस्ट फीचर्स में एक साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच शामिल है।
महज किफायती कीमत में! EMI Plan के साथ
अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 79,600 रुपए से लेकर 92,630 रुपए तक रखा हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 92,207 रुपए हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 83,207 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 9,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 2,673 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।