90 दसक की यह धांसू बाइक ! आ रही वापस नये रोल में… मचएगी तहलका, जानें कब होगी लॉन्च, Yamaha RX100? साथ ही क्या रहेगी कीमत

By Abhishek

Published on:

Yamaha RX100: एक दौर था जब बहुत ही कम कीमत में धांसू बाइक खरीदी जा सकती थी। Yamaha RX100 उसी दौर की एक बाइक है जो जो मार्च 1996 में बनना बंद हो गयी थी। यह उस दौर की धांसू बाइक थी जो राजदूत जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देती थी। अब हाल ही खबर आ रही है की यामाहा अपनी उसी पुराणी बाइक को नए अंदाज में लॉन्च करने वाली है।

Yamaha RX100

Yamaha RX100 में अब और भी आधुनिक फीचर्स और प्रीमियम लुक देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है यामाहा आरएक्स100 में 100cc का पावरफुल इंजन दिया जायगा। आज हम इसके फीचर्स के साथ इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में आपको बताएँगे।

Yamaha RX100 का धांसू इंजन

अगर बात करे Yamaha RX100 के इंजन की तो बताया जा रहा है की इसमें अब पहले से ज्यादा ताकतवर 100cc का four-stroke fuel injection इंजन दिया जायगा। बताया जा रहा है की यह इंजन 11 PS की पावर और 10.39 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इसके इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस बाइक में हमे 10 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा।

Yamaha RX100 सेफ्टी फीचर्स

Yamaha RX100 को यामाहा अब और भी सेफ्टी फीचर्स से लादने वाली है। बताया जा रहा है की इसमें ABS और CBS के साथ पीछे ड्रम ब्रेक और आगे डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। इसमें सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक जैसे फीचर्स दिए जा सकते है।

Yamaha RX100 के धांसू फीचर्स

Yamaha RX100 Launch Date

बताया जा रहा है की यह बाइक अब और भी अच्छे अच्छे फीचर्स के साथ मार्किट में लॉन्च होगी। हालाँकि इसके डिज़ाइन में अधिक बदलाव नहीं किये जायेंगे। इसमें क्रोम फिनिश्ड डिज़ाइन के साथ एक कर्वी फ्यूल हेडलैंप और बड़ा फ्यूल टैंक दिया जायेगा। बताया जा रहा है की यह एलईडी लाइटिंग और डिजिटल डिस्प्ले के साथ फीचर के मामले में भी काफी आधुनिक होने वाली है।

AttributeDetails
ModelYamaha RX100
Available Variants1 variant (high-end variant price starts from Rs 1 Lakh)
Engine98 cc
Power11 PS
Torque10.39 Nm
BrakesDrum front brakes and Drum rear brakes
Fuel Tank Capacity10 L
Expected Price Range₹1,40,000 to ₹1,50,000
Similar Bikes (Current)Honda CB200X, Keeway SR125, Keeway SR250
Modern Avatar ExpectationsFour-stroke layout with fuel injection, old-school styling elements, LED lighting, digital display
Launch Timeline (Rumors)2025 or 2026

इस दिन लॉन्च होगी Yamaha RX100

अगर बात करे Yamaha RX100 की लॉन्च डेट की तो अभी तक इसकी लॉन्च डेट को लेकर यामाहा की तरफ से कोई आधिकारिक सुचना सामने नहीं आई है लेकिन कई एक्पर्ट का मानना है की यह बाइक 2025 या 2026 तक भारत में लॉन्च हो सकती है। लेकिन इसके फीचर्स और वापस आने की खबर लगातार आ रही है इसलिए कंपनी भी इसको जल्द से जल्द लॉन्च कर सकती है।

इतनी होगी Yamaha RX100 की कीमत

अभी तक यामाहा ने Yamaha RX100 की लॉन्च के साथ साथ इसकी कीमत का भी खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है लॉन्च के बाद यह बाइक Honda CB200X, Keeway SR125 और Keeway SR250 जैसी बाइक को टक्कर देने वाली है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है की यामाहा आरएक्स100 की कीमत ₹ 1,40,000 से लेकर ₹ 1,50,000 रूपये तक हो सकती है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.