लाइसेंस का खेल खत्म ! लॉन्च हुई मार्केट में 120Km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स भी है दमदार

By Ujjwal

Published on:

Zelio Gracy i: इन दिनों भारतीय बाजार में कई कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी हैं, जिनमें हमें काफी अच्छी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं, लेकिन ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ज्यादा कीमत होने के वजह से आम आदमी या गरीब आदमी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने में असफल हो जाता है.

आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करेंगे जिसकी कीमत के साथ-साथ इसमें हमें बेहतरीन रेस भी मिलेगी, कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट पर लॉन्च किया है बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Zelio Gracy i है कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की शानदार रेंज दे सकता है, चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सब कुछ..

Zelio Gracy i

इस कीमत में मिलेगी 120Km की दमदार ! रेंज

जैसा कि हमने आपको बताया कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, आज हम इसके दूसरे वेरिएंट के बारे में बात करेंगे जिसमें हमें 28 Ah 60V की लिथियम आयन बैट्री पैक देखने को मिल जाता है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में करीब 120 किलोमीटर की शानदार रेंज दे सकता है, बता दे इसकी बैटरी को 100% चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे तक का समय लगता है.

25 Kmph की टॉप स्पीड के साथ!

यह एक कम स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके घर में बच्चों और बुजुर्ग माता पिता के लिए बेस्ट रहेगी, कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च किया है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड दे सकती है.

Name of the ScooterZelio Gracy i
रेंज120Km
टॉप स्पीड25 Kmph
कीमत₹60,000
Official WebsiteZelio.com

क्या होगी! इसकी किफायती कीमत

जैसा कि हमने आपको बताया Zelio Gracy i इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कम स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें हमें किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती, बता दे यह एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹60,000 है, और आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हो.

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...