फाडू अवतार में ! आ गई Yamaha R15 V4 बाइक, 7000 रुपए की EMI पर घर लाएं… शानदार डिज़ाइन के साथ

By Abhishek

Published on:

2024 Yamaha R15 V4: यामाहा ने अपनी R15 बाइक में कुछ नई अपडेट करके मार्केट में उतार दिया है। बताया जा रहा है कि यामाहा R15 के कलर स्कीम में कई बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें हमें कुछ छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इसके साथ ही यामाहा R15 की कीमत में भी कुछ बदलाव की है। आईए जानते हैं यामाहा R15 V4 में हुए बदलाव और ईएमआई प्लान के बारे में-

2024 Yamaha R15 V4 में हुए कॉस्मेटिक बदलाव

अगर बात करें यामाहा R15 V4 में हुए कॉस्मेटिक बदलाव की तो कंपनी ने इसकी कलर स्कीम में तीन नए रंग विकल्प जोड़े हैं इसमें Vivid Magenta Metallic, Racing Blue और Metallic Red आदि रंग जोड़े गए है। Vivid Magenta Metallic कलर के साथ हमे डार्क ग्रे और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू और पिंक रंग के स्टिकेर्स देखने को मिलने वाले है।

2024 Yamaha R15 V4

2024 Yamaha R15 V4 का इंजन और परफॉरमेंस

अगर बात करें R15 V4 की परफॉर्मेंस की इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड गियर बॉक्स के आता है। इसका इंजन 10000 आरपीएम पर 18.1 bhp की पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 nm का पिक टॉक जनरेट करता है। इसमें हमें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलती है इसके साथ ही यह बाइक 55.20 kmpl का माइलेज देती है।

यामाहा R15 V4 के धांसू फीचर्स

अगर बात करें R15 V4 के फीचर्स की तो इसमें हमें बाय डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट के साथ असिस्टेंट स्लीपर क्लच देखने को मिलता है। इस बाइक में डुएल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके फ्रंट में हमें टेलीस्कोपिक फॉक्स सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है। इसके साथ ही यह बाइक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, ऑल एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स के साथ आती है।

फीचर्सडिटेल्स
कॉस्मेटिक बदलाव– कलर स्कीम में तीन नए रंग विकल्प: Vivid Magenta Metallic, Racing Blue, Metallic Red – Vivid Magenta Metallic के साथ डार्क ग्रे, कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू और पिंक रंग के स्टिकेर्स।
इंजन और परफॉरमेंस– 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन – 6 स्पीड गियर बॉक्स – 18.1 bhp @ 10000 आरपीएम, 14.2 nm @ 7500 आरपीएम – 140 किलोमीटर/घंटे की टॉप स्पीड – 55.20 kmpl का माइलेज।
धांसू फीचर्स– बाय डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट – असिस्टेंट स्लीपर क्लच – डुएल चैनल एबीएस – फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉक्स सस्पेंशन – यूएसबी चार्जिंग पोर्ट – ट्रेक्शन कंट्रोल – ऑल एलईडी हेडलाइट।
कीमत– शुरुआती कीमत: ₹1.82 लाख – ऑन रोड कीमत (दिल्ली): ₹2,15,491
EMI प्लान– 8% ब्याज दर – 3 साल के लिए महीने की EMI: ₹7421 – ₹10000 डाउन पेमेंट – कुल ब्याज: ₹61665

यामाहा R15 V4 की कीमत

बताया जा रहा है कि R15 V4 में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ यामाहा R15 V4 बाइक 5 रंग विकल्प के साथ 1.82 लख रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। अगर बात करें इसकी ऑन रोड कीमत की तो दिल्ली में बाइक ₹2,15,491 में मिलती है। यह एक स्पोर्टी बाइक है जो खास तौर पर स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वाले युवाओं के लिए बनाई गई है।

यामाहा R15 V4 बाइक EMI प्लान

अगर आप R15 V4 बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8% की ब्याज दर से 3 साल के लिए हर महीने 7,421 रुपए की EMI चुकानी होगी। इसके साथ ही आपको इस बाइक को खरीदने के लिए ₹10,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इस बाइक के लिए आपको 3 साल तक ब्याज चुकाना होगा।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.