Atum Version 1.0: इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड दिन पर दिन मार्केट बढ़ती जा रही हैं। हर कंपनी अभी यही सोच रही है मेरा इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में जल्द से जल्द लॉन्च हो क्युकी मार्केट इलेक्ट्रिक स्कूटर से भरा हुआ हैं। मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक की कमी महसूस होती हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में ऐसा सोचते है तो इसकी कोई जरूरत नहीं। क्युकी हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे है एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसका नाम है Atum 1.0। आइए पूरी डिटेल्स जानते हैं..
100 Km की शानदार रेंज! 2 साल की वारंटी भी
बात अगर इसके बैटरी की करे तो Atum 1.0 ई-बाइक में 1.5kwh की कैपेसिटी वाली पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसमें 250 वाट बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर हैं। जिसे चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता हैं। यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 100 Km की दूरी आसानी से तय कर सकती हैं। बता दे आपको की कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी पर 2 साल की वारंटी दी गई है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब
बात अगर इसके डिजाइन की करे तो इस Atum 1.0 का यूएसपी डिजाइन इसे दूसरी इलेक्ट्रिक बाइकों से अलग बनाती है, जिसमें हैवी टायर्स, आरामदायक सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एलईडी हेडलाइट, इंडीकेटर्स, और टेल लाइट भी हैं। बात अगर इसके फीचर्स की करे तो इसमें आपको नेवीगेशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, और सस्पेंस सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Name of the Bike | Atum Version 1.0 |
रेंज | 100 Km |
बैटरी | 1.5kwh |
कीमत | 69,999 रुपए |
Official Website | Atum.com |
महज इतनी किफायती कीमत में!
अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 69,999 रुपए रखा हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 73,600 रुपए हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 66,600 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 7,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 21,40 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।