Creta और Great Vitara जैसी कारों का खेल खत्म ! टॉयटो के इस नए अवतार ने उड़ा दी सबकी नींद… जानें कीमत

By Ujjwal

Published on:

Urban Cruiser Hyryder: बता दे Toyata भारत की एक फेमस कंपनी हैं। जिसने आज तक अपने कस्टमर को कभी निराश नहीं किया हैं। इसकी खास बात यह है इसकी कोई भी गाड़ी पावरफुल इंजन, शानदार माइलेज और किफायती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च होती हैं।

जो लोगो को काफी पसंद आती हैं। तो इस पोस्ट में हम बात करेंगे Toyata Mini fortuner के बारे में जिसका नाम Urban Cruiser Hyryder हैं। जिसे बेबी fortuner के नाम से भी जाना जाता हैं। चलिए जानते है इसके बारे में…

बेहतरीन डिजाइन के साथ भी आती है ! ये SUV

बात अगर इस Fortuner के डिजाइन की करे तो इस Urban Cruiser Hyryder की लंबाई 4365mm है, जो डिजाइन और लुक में बेहद आकर्षक है। इसमें फ्लैट बोनट और ट्विन एलईडी DRL के साथ है। क्रोम ट्रीटमेन्ट के साथ हेग्जागोनल शेप की ग्रिल और 17-इंच के अलॉय व्हील्स ने इसे और भी बढ़िया बना दिया है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है और पीछे में C शेप की ब्रेक लाइट और स्पिल्ट टैललाइट दी गई है।

Urban Cruiser Hyryder

3 इंजन ऑप्शन के साथ!

Toyota की Urban Cruiser Hyryder में 3 इंजन ऑप्शन हैं, जिसमें नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ई-सीएनजी है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी हैं।

Name of the SUVUrban Cruiser Hyryder
माइलेज 26.6 Kmpl
इंजन1462 cc
कीमत 10.86 लाख रुपए
Official WebsiteToyata.com

26.6 Kmpl की शानदार माइलेज के साथ!

बता दे आपको की इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स हैं। इसमें सीएनजी नरिएट्स के साथ माइल्ड हाइब्रिड इंजन है, जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स भी है, साथ ही इसके माइलेज की बात करे तो यह 26.6 Kmpl का शानदार माइलेज देती हैं।

बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है ! ये SUV

बात अगर इसके फीचर्स की करे तो इसमें लेदर रैप्ड डैशबोर्ड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर जैसी फीचर्स है, साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक भी हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल भी हैं।

EMI प्लान !

अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 10.86 लाख रुपए से लेकर 19.99 लाख रुपए तक रखा हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.8% सालाना ब्याज की दर से 11,28,911 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 1,25,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 36,321 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।

Categories Car

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...