Bajaj CT 125X: बता दे आपको कि बजाज कंपनी सालो से अपनी बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन के लिए मार्केट में जानी जाती हैं। मार्केट में बजाज की बाइक लोगो के लिए बहुत ही अच्छी साबित हुई हैं। इसलिए लोग इसकी बाइक को काफी पसंद करते हैं। CT 125X bajaj कम्पनी की एक लाजवाब बाइक है। जो काफी स्टाइलिश लुक में हैं। आइए आज हम इस बाइक के बारे मे आपको बताते हैं…
124.4 cc की पावरफुल इंजन! 60 Kmpl की माइलेज के साथ
बता दे आपको की कंपनी की तरफ से इस बाइक में बहुत ही पावरफुल इंजन दिया गया हैं। जो 124.4 cc का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयरकूल्ड SOHC, DTSi इंजन है। जो की 8000 RPM पर 10.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 RPM पर 11 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर बात इसके माइलेज की हो तो यह बाइक एक लीटर में 60 kmpl की माइलेज देती हैं।
तमाम फीचर्स के साथ! Hero जैसी बाइक से टक्कर
बात अगर इसके फीचर्स की करे तो बाइक के सामने टेलीस्कोपिक फ़ॉर्क के साथ फ़ॉर्क कवर गियर्स हैं ,साथ ही इसके पीछे ड्यूल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्ज़ॉर्बर है। और इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए पीछे ड्रम ब्रेक और CBS के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट है।
इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स हैं और यह अल्वॉय व्हील्स के साथ आती है। जो की काफी बेहतरीन माना जाता हैं। बजाज सीटी 125X बाइक को आप बहुत ही सस्ती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। यह बाइक मार्केट में Hero, होंडा एसपी 125, हीरो सुपर स्प्लेंडर जैसी कई अन्य बाइक से मुकाबला कर सकता हैं।
Name of the Bike | Bajaj CT 125X: |
इंजन | 124.4 cc |
माइलेज | 60 Kmpl |
कीमत | 74,016 रुपए |
Officfial Website | Bajaj.com |
महज किफायती कीमत में! जाने EMI Plan
अब सबसे आखिरी बात इसके कीमत कि की जाए तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 74,016 रुपए रखा हैं। जिसकी ऑन रोड कीमत 88,943 रुपए पड़ती हैं। अगर आप इसे बैंक से लोन लेकर खरीदना चाहते है तो बैंक आपको 9.7% सालाना ब्याज की दर से 79,943 रुपए का लोन देगा। इसके बाद आपको 9,000 रुपए का डॉउन पेमेंट जमा करना होगा। और अगले 3 साल तक हर महीने आपको 2,568 रुपए का EMI भरना पड़ेगा।