Hero Xtreme खरीदने से पहले जान ले… 5 बड़े कारण, कहीं बाद में पछताना न पड़े !

By Abhishek

Published on:

Hero Xtreme 160R 4V Pro: हीरो मोटर्स ने अपनी शानदार बाइक Xtreme 160R 4V Pro को 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर दिया है। यह एक 160 सीसी की सेगमेंट में आने वाली धांसू बाइक है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इससे पहले जान ले वह पांच बड़े कारण जिनकी वजह से एक्सट्रीम 160R 4V बाइक 160 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में धांसू बाइक साबित होती है।

फीचर्सडिटेल्स
पावरफुल इंजन4V इंजन, 8500 आरपीएम पर 16.9 PS की पावर, 14.6 Nm का पिक टॉक
सबसे हल्कीशुरुआती वेरिएंट का कुल वजन 145 किलोग्राम, प्रो वेरिएंट का वजन 144 किलोग्राम।
एडवांस सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम37 mm का upside-down फ्रंट फॉक्स, 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक, 276 mm फ्रंट पेटल डिस्क ब्रेक, 220 mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक।
शानदार फीचर्सफूल एलइडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट्स, एलइडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी winkers।
किफायती कीमतशुरू होती है ₹ 1.27 लाख से, ₹ 1.37 लाख रुपये एक्स शोरूम तक, दिल्ली में ऑन रोड कीमत ₹ 1,52,513।
EMI प्लान8% ब्याज दर पर 3 साल के लिए हर महीने 5232 रुपए की ईएमआई, डाउन पेमेंट ₹ 7625, कुल ब्याज ₹ 45464 तीन साल में।

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V का पावरफुल इंजन

अगर बात करें इसकी इंजन की तो इसमें शानदार इंजन दिया गया है जो धांसू परफॉर्मेंस के साथ आता है। इसमें हमें 4V इंजन देखने को मिलता है जो 8500 आरपीएम पर 16.9 PS की पावर और 14. 6 Nm का पिक टॉक जनरेट करता है। इसका इंजन 4V कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है जो अच्छी एयर फ्लो और फ्यूल फ्लो देता है।

सेगमेंट में है सबसे हल्की

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बाइक 160 सीसी सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक है। इसके शुरुआती वेरिएंट का कुल वजन 145 किलोग्राम है वहीं इसके प्रो वेरिएंट का वजन 144 किलोग्राम है जो इसे 160 सीसी सेगमेंट में सबसे हल्की बनता है।

एडवांस सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

हीरो की इस बाइक में सबसे एडवांस सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है इसमें फ्रंट में 37 mm का upside-down फॉक्स है जो स्टेबिलिटी और कॉर्निंग में हेल्प करता है। इसके साथ ही इसके रियर में 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है

जो उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी बाइक को स्टेबिलिटी प्रोवाइड करता है।Hero Xtreme 160R 4V Pro बाइक में हाई क्वालिटी टायर्स दिए गए हैं जो ग्रिप और स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें 276 mm फ्रंट पेटल डिस्क ब्रेक और 220 mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

हीरो एक्सट्रीम बाइक के शानदार फीचर्स

Hero Xtreme 160R 4V Pro

बताया जा रहा है कि यह बाइक फूल एलइडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट्स जैसे फीचर्स के साथ आती है। जो राइडर को कनेक्ट कनेक्ट रखने में मदद करती है। इसके साथ ही इसमें एलइडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी winkers न केवल बाइक को अट्रैक्टिव दिखाते हैं। बल्कि इसकी ओवरऑल परफॉर्मेंस को भी बढ़ाते हैं। यह बाइक शानदार स्पोर्टी डिजाइन के साथ देखने को मिलती है इसमें 12 लीटर का एग्रेसिव फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

हीरो एक्सट्रीम 160 4V बाइक की किफायती कीमत

इसका पांचवा सबसे बड़ा कारण है इसकी कीमत एसथेटिक डिजाइन और स्टाइल के साथ या बाइक धांसू परफॉर्मेंस देती है। अगर बात करें इस बाइक की कीमत की तो यह 1.27 लाख से शुरू होकर 1.37 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत ₹ 1,52,513 रूपये है।

Hero Xtreme खरीदने से पहले जान ले... 5 बड़े कारण, कहीं बाद में पछताना न पड़े !

हीरो एक्सट्रीम 160R 4V बाइक का EMI प्लान

अगर आप इस बाइक को EMI पर लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 8% ब्याज दर के हिसाब से 3 साल के लिए हर महीने 5232 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी। इसके साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 7625 रुपए की डाउन पेमेंट भी करनी होगी। इस बाइक को EMI पर खरीदने के लिए आपको कुल 45464 रुपए का तीन साल में ब्याज चुकाना होगा।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “Hero Xtreme खरीदने से पहले जान ले… 5 बड़े कारण, कहीं बाद में पछताना न पड़े !”

Comments are closed.