Honda की नई इलेक्ट्रिक कार ! साथ ही कीमत भी बजट में Honda Elevate इलेक्ट्रिक कार… जानें दबंग फीचर्स के बारे में साथ ही कीमत भी

By Abhishek

Published on:

Honda Elevate EV: हौंडा मोटर्स भारत में ही नहीं देश विदेश में एक जाना माना नाम है। यह कार और बाइक के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चूका है। एक इंटरव्यू के दौरान हौंडा मोटर्स के CEO Takuya Tsumura से जब उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की वह 2030 तक 5 SUVs पेश करेंगे।

Honda Elevate EV

इस इंटरव्यू में ही Takuya Tsumura ने Honda Elevate EV के बारे में भी बताया। बताया जा जा रहा की आने वाले समय में हौंडा मोटर्स Honda Elevate SUV के इलेक्ट्रिक वर्शन के भारत में लॉन्च करेगा। आइये जानते है इस कार के बारे में विस्तार से –

Honda Elevate EV डिज़ाइन

अगर बात करे Honda Elevate EV के डिज़ाइन की तो Takuya Tsumura ने इसके डिज़ाइन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है की यह मौजूदा Honda Elevate से डिज़ाइन में काफी फ्यूचरिस्टिक होगी और इसमें प्रीमियम फीचर्स और लुक दिया जायगा।

Honda Elevate EV परफॉरमेंस

हालाँकि हौंडा के CEO Takuya Tsumura ने इस SUV के बारे में कोई जानकरी नहीं दी है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की इसमें Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 EV और MG ZS EV जैसी पावर और परफॉरमेंस देखने को मिलेगी।

FeaturesDetails
Model Honda Elevate EV
ManufacturerHonda
CompetitionTata Nexon EV, Mahindra XUV400 EV and MG ZS EV
Expected Launch dateby 2026
Price (Expected)10.99 Lakh INR to 15.99 Lakh INR

Honda Elevate EV कीमत

Honda Elevate Electric Car

अगर बात करे Honda Elevate EV की कीमत की तो यह कार भारतीय बाजार में प्रीमियम लुक और फीचर्स के साथ पेश की जायगी जिसकी कीमत Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 EV और MG ZS EV के आस पास होगी। बताया जा रहा है की Honda Elevate EV की कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रूपये के बीच रह सकती है।

Honda Elevate EV लॉन्च डेट

अगर बात करे Honda Elevate EV की लॉन्च डेट की तो हौंडा के CEO Takuya Tsumura ने इसके लॉन्च को लेकर बताया है की वह इसकी प्रोडक्शन जल्द से जल्द शुरू करेंगे और इसे भारतीय बाजार में 2026 तक पेश करेंगे।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “Honda की नई इलेक्ट्रिक कार ! साथ ही कीमत भी बजट में Honda Elevate इलेक्ट्रिक कार… जानें दबंग फीचर्स के बारे में साथ ही कीमत भी”

Comments are closed.