Honda Bike Diwali offerː त्यौहार का सीजन आते ही ऑटोमोबाइल कंपनी अपने गाड़ियों में बम्पर ऑफर लाना शुरू कर देती है जिससे आम आदमी भी अपने बजट के हिसाब से फेस्टिवल्स में गाड़िया खरीद सकते है। आपको बता दे कि हौंडा कंपनी अपनी बाइक और स्कूटर की रेंज में अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। तो चले जानते है इनके ऑफर के बारें में।
Honda Bike and Scooter
हौंडा कंपनी इस फेस्टिवल पर किसी भी तरह की गाड़ी या स्कूटर खरीदने पर 5000 रूपये तक का कैशबैक दे रही है। जो कि आम आदमी के लिए बहुत ही अच्छी बात है।
इसके साथ ही यदि आपके पास बाइक खरीदने का बजट नहीं है तो आप इसे फाइनेंस भी कर सकते है। हौंडा कंपनी इस फेस्टिवल पर ज़ीरो डाउन पेमेंट की फैसिलिटी भी दे रही जिससे आपको 10०% फाइनेंस की सुविधा मिलेगी।
मिनिमम ब्याज फैसिलिटी !
आपको बता दे कि हौंडा कंपनी इस फेस्टिव सीजन स्कूटर या बाइक खरीदने पर 6.99% पर लोन सुविधा दे रहा है। इसके अलावा कंपनी ने हौंडा शाइन पर नई ऑफर भी लांच किया है।
OBD-2 कंप्लेंट CB300R पर है ! ऑफर
इसके साथ ही हौंडा ने हाल ही में OBD-2 कंप्लेंट CB300R को भारत में पेश किया है। जिसकी कीमत 2.40 लाख रुपए प्राइस रखी है। वही मार्केट में मौजूद दूसरी बाइक के साथ इसे compare किया जाए तो इसका मुकाबला डोमिनार 400, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, केटीएम 390 ड्यूक और बीएमडब्ल्यू जी310 आर से किया जा सकता है।
286CC का दमदार इंजन !
हौंडा CB३००R में आपको 286CC का इंजन मिलता है जिसमे सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड इंजन है। जो कि 29.98 बीएचपी का पॉवर और 27.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.