NIJ Automotive Accelero R14 Lead Acid: आजकल भारत में हर हफ्ते कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहा है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग दुनिया भर में सबसे ज्यादा है, लेकिन इसकी महंगाई के वजह से आम लोग इन्हें खरीदने में असफल हो जाते हैं।
हम लेकर आए हैं एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे आम आदमी भी खरीद सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक चल सकता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ साल पहले लॉन्च हुआ था और उसके बाद इसने भारतीय मार्केट में अपनी जगह बनाई। इसकी कीमत और हाई टेक्नोलॉजी के कारण इसे कम बजट वाले लोग भी खरीद सकते हैं। इसका नाम है ‘NIJ Automotive Accelero R14 Lead Acid’ और कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। हम आज इसके बेस वेरिएंट की फीचर्स पर बात करेंगे।
25 Kmph की टॉप स्पीड! 1.92 Kwh बैटरी पावर के साथ
“ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लीड एसिड टाइप की बैटरी के साथ आता है। इसमें 1.92 Kwh की क्षमता वाली लीड एसिड टाइप बैटरी है जिससे यह 180 किलोमीटर तक चल सकता है यह रेंज bike dekho वेबसाइट पर दी गई है इसका दावा हम नही करते हैं, चार्जिंग में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगता है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर से लैस है, जिससे यह 25 Kmph की स्पीड दे सकता है। इस कीमत में ये स्कूटर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Name of the Scooter | NIJ Automotive Accelero R14 Lead Acid |
रेंज | 180 Km |
बैटरी पावर | 1.92 Kwh |
टॉप स्पीड | 25 Kmph |
Official Website | Nij.com |
महज किफायती कीमत में!
अगर बात इसकी कीमत की करे तो इसकी कीमत भी बेहद किफायती है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 49,731 रुपये है और ऑन रोड मूल्य करीब 52 से 53000 रुपये का है। इससे किसी भी व्यक्ति के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है जो की बजट फ्रेंडली है।
बिना लाइसेंस के चलेगी ये स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का खरीदना किसी भी डॉक्युमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती, ना ही इसके चलने के लिए लाइसेंस की। इसमें 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर है जो आराम से 25 Kmph की स्पीड दे सकता है। इस सस्ते और मॉडर्न फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के टक्कर में मार्केट में इस कीमत में कोई स्कूटर नहीं है।