अब घंटो का सफर मिनटों में ! जल्द… चलेंगी भारत में भी ई एयर टैक्सियां, हवा हवाई होगा सफर

By Ujjwal

Published on:

E-air Taxis Run in India: आने वाले समय में भारत में भी E-एयर टैक्सियां हो जायेगी। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही एयर टैक्सी को मार्केट में लॉन्च करेंगी। जो सभी के लिए अच्छा होगा और अपसब इसे आने वाले सिटी एयर ट्रांसपोर्ट को फ्यूचर के रूप में देख सकते हैं।

पॉपुलेशन वाले कंट्री को मिलेगा फायदा

बता दे आपको कि भारत ने अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में काफी विकास हासिल कर ली है। इसी को देखते हुए भारत, एयरलाइन इंडिगो के समर्थन वाली कंपनी इटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन कंपनी के साथ मिलकर साल 2026 में ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी को लॉन्च करने का प्लान बना लिया हैं। कंपनी का कहना है कि ये एयर टैक्सी किफायती किमतो के साथ मार्केट में लॉन्च होगी।

E-air Taxis

रिपोर्ट के मुताबिक, यदि उन्हें लॉन्च करने की मंजूरी मिलती है, तो यह दुनिया के सबसे अधिक पॉपुलेशन वाले देश में परिवहन के क्षेत्र में काफी अच्छा साबित होगा। यह खबर ऐसे समय में आई है जब देश के कई शहर प्रदूषण के कारण परेशानी झेल रहे हैं, और भीड़ के साथ सफर कर रहे हैं।

इन तीन शहरों की सेवा जल्द होगी शुरू

क्रिसलर-पैरेंट स्टेलंटिस, बोइंग और यूनाइटेड एयरलाइंस की समर्थन से आर्चर एविएशन इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (ईवीटीओएल) विमान बनाती है, जिसे सिटी एयर ट्रांसपोर्ट के रूप में देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ‘मिडनाइट’ ई-विमान चार यात्रीयों और एक पायलट को लगभग 161 किलोमीटर तक आसानी से ले जा सकता है। 200 विमानों के साथ कंपनी इसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में शुरू करने का प्लान बना रही हैं।

6 मिडनाइट विमान दिए गए थे अमेरिका को!

कंपनियों का कहना है कि दिल्ली में जिस कार से यात्रा करने पर 60 से 90 मिनट लगते हैं, उसमें एयर टैक्सी से सिर्फ 7 मिनट लगेंगे। इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज कंपनी कार्गो, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल, आपातकालीन और चार्टर सर्विस के लिए ई-विमान का उपयोग करने की भी योजना बना रही है। बताया गया है कि आर्चर ने जुलाई में अमेरिकी वायुसेना से छह मिडनाइट विमान उपलब्ध कराने को कहा था जिसके लिए 142 मिलियन डॉलर दिया था। अक्टूबर में वह संयुक्त अरब अमीरात में एक एयर टैक्सी सेवा पब्लिक के लिए शुरू करेगी।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...