OLA की कर देगा छुट्टी… आ गया ! किफायती और टॉप स्कूटर, Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

By Abhishek

Published on:

Godawari Eblu Feo Electric Scooter: गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वेहिकल मार्किट में कदम बढ़ाते हुई अपना नया Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है की इस स्कूटर में 110 km की रेंज के साथ 60 kmph की टॉप स्पीड है। आइये देखते है इसके फीचर्स और कीमत,

Eblu Feo के फीचर्स

अगर बात करे Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो गोदावरी मोटर्स ने इसे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। बताया जा रहा है की इसमें 2.52 kWh की बैटरी पैक दिया गया है जो इसे 110 km की रेंज देता है। यह स्कूटर वाटर और डस्ट प्रूफ भी है। इसमें सेफ्टी के लिए आगे और पीछे सीबीएस डिस्क ब्रेक दिए गए है।

फिचर्स डिटेल
रेंज110 किलोमीटर
टॉप स्पीड60 किलोमीटर प्रति घंटा
बैटरी पैक2.52 kWh
वाटर और डस्ट प्रूफहाँ
सुरक्षाआगे और पीछे सीबीएस डिस्क ब्रेक
हेडलैंप और टेल लैंपAHO LED हेडलैंप और टेल लैंप
टायरआगे और पीछे 12-इंच इंटरचेंजेबल ट्यूबलेस टायर
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल ट्यूब ट्विन शॉकर
नेविगेशन और इंटरफेसब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चौड़ा फ्लोरबोर्ड, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सर्विस अलर्ट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, रिवर्स इंडिकेटर, 7.4-इंच डिजिटल फुल कलर डिस्प्ले
राइडिंग मोडइकोनॉमी, नॉर्मल, पावर
चार्जिंग समय5 घंटे 25 मिनट
कीमत₹99,999 (एक्स-शोरूम)
बुकिंग और डिलीवरीबुकिंग 15 अगस्त से शुरू, डिलीवरी 23 अगस्त से

इसमें हाई-रिज़ॉल्यूशन AHO LED हेडलैंप और टेल लैंप दिए गए है। इसके साथ ही इसमें आगे और पीछे 12-इंच इंटरचेंजेबल ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल ट्यूब ट्विन शॉकर दिया गया है।

Eblu Feo कनेक्टिविटी फीचर्स

Eblu Feo स्कूटर में नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक चौड़ा फ़्लोरबोर्ड, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सर्विस अलर्ट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, रिवर्स इंडिकेटर सहित 7.4-इंच डिजिटल फुल कलर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए है।

Eblu Feo मोटर और बैटरी

Eblu Feo स्कूटर में तीन राइडिंग मोड इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर दिए गए है। इसमें यह स्कूटर 60 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है और इसमें 2.52 kWh की बैटरी है जिसे चार्ज होने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लगता है।

Eblu Feo की कीमत

अगर बात करे इसकी कीमत की तो यह स्कूटर ₹99,999 (ex-showroom) की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। इस स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी और कंपनी 23 अगस्त से इसकी डिलीवरी शुरु कर देगी।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.