मात्र 25,000 रूपये में घर ले आये ! चमचमाता TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर… टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

By Abhishek

Published on:

TVS X Electric Scooter: इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुई हर अपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही है। अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है पर आपका बजट कम है तो TVS ने एक शानदार ऑफर निकाला है, जिसके जरिये आप TVS के TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 25000 रूपये देकर घर ले जा सकते हो। आइये जानते है इस ऑफर के बारे में –

TVS X की कीमत और EMI प्लान

अगर बात के TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में 2.49 लाख रूपये की कीमत में उपलब्ध है। अगर आप इस स्कूटर को 25000 रूपये में खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको इसे EMI पर खरीदना होगा जिसमे आपको 25000 रूपये की डाउन पेमेंट के साथ हर महीने 6,845 रूपये की मासिक किश्त चुकानी होगी। यह लोन आपको 3 साल की अवधि के लिए 6% ब्याज दर पर दिया जाएगा।

TVS X इलेक्टिक स्कूटर के फीचर्स

TVS X इलेक्टिक स्कूटर में 10.25-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, NavPro नेविगेशन, क्रैश, ओवरस्पीडिंग, चोरी की चेतावनी और जियोफेंसिंग के अलर्ट के साथ स्मार्ट Xhield जैसे फीचर्स दिए गए है।

TVS X Electric Scooter
TVS X फिचर्स
मॉडलTVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर
कीमत2.49 लाख रूपये
सुविधाएं10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, NavPro नेविगेशन, स्मार्ट Xhield (क्रैश, ओवरस्पीडिंग, चोरी और जियोफेंसिंग अलर्ट)
मोटर7kW मोटर, 11 किलोवाट पीक पावर, 105kmph मैक्सिमम स्पीड, 2.6 सेकंड्स में 0-40kmph स्पीड
बैटरी4.44kWh बैटरी, 140km रेंज, 3.40 घंटे में पूरी तरह से चार्ज
सस्पेंशन और व्हीलटेलीस्कोपिक फोर्क और ऑफसेट मोनोशॉक, 12 इंच एलाय व्हील, सिंगल चैनल ABS
ब्रेकडिस्क ब्रेक दोनों पहियों पर

TVS X इलेक्टिक स्कूटर का मोटर

अगर बात करे इसके मोटर की तो इसमें 7kW का मोटर दिया गया है जो 11 किलोवाट तक का पीक पावर जेनेरेट करता है। यह स्कूटर 105kmph की मैक्सिमम स्पीड के साथ 0-40kmph की स्पीड सिर्फ 2.6 में पकड़ने में सक्षम है। यह स्कूटर 4.44kWh की बैटरी के साथ आती है जो 140km की रेंज देती है। इसकी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 3.40 घंटे लगते है।

TVS X इलेक्टिक स्कूटर ब्रैकिंग और सस्पेंशन

TVS X इलेक्टिक स्कूटर में सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क और ऑफसेट मोनोशॉक दिया गया है। यह स्कूटर 12 इंच के एलाय व्हील के साथ आता है। इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर सिंगल चैनल ABS के साथ पेश किया गया है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “मात्र 25,000 रूपये में घर ले आये ! चमचमाता TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर… टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स”

Comments are closed.