Active लवर्स के लिए खुशखबरी है अब हौंडा ने एक्टिवा की इलेक्ट्रिक वर्शन को भी लांच कर दिया है जो कि बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में नजर आने वाली है। तो चले देखते है इसके बारें में।
हाल ही में जापान के मोबिलिटी शो में हौंडा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है जिसका नाम है होंडा SC-e कान्सेप्ट देखते है इस एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स के बारें में।
फीचर्स ! फ़ास्ट चार्जिंग भी है शामिल
हौंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर्स मिल जाता है जिससे आप कम समय में इसे चार्ज कर सकते है। इसे स्टाइलिश होने के बाद भी बेहद सरल डिज़ाइन में बनाया गया है और इसमें सामने की तरफ LED DRLs के बीच LED लाइट दी गयी है साथ ही इसमें फ्रंट लाइटिंग पैनल, हैंडलबार, फ्लोरबोर्ड, टेल सेक्शन और बब मोटर पर नीले रंग के एक्सेंट ये भी शामिल हैं !
Honda SC-e की इलेक्ट्रिक मोटर
हौंडा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2500 W की मोटर मिल जाता है। जो कि यह 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 6 सेकंड का समय लेती है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
बैटरी पैक ! 80 किलोमीटर रेंज के साथ
Honda SC-e इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.5 kWh की क्षमता वाली बैटरी मिल जाता है। जो SC-e की रेंज को 80 किलोमीटर तक बढ़ा देता है।
कीमत ! आखिर कितनी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह ¥348,000 (लगभग ₹2.2 लाख) रूपये है। फिलहाल यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है Standard और Deluxe. और जल्द ही इसे भारत में भी देखा जाएगा।