सालों साल तक देगी ! तगड़ा माइलेज, Honda की ये बाइक, कम बजट में मिलेंगे टॉप के धांसू फीचर्स

By Abhishek

Published on:

Honda CB300F: आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है की पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है। ऐसे में लोगो के पास दो विकल्प रह गए है या तो वे इलेक्ट्रिक व्हीकल ले या फिर पेट्रोल के अल्टेरनाविवे के बारे में सोचे, आइये जानें

इसी सोच को ध्यान रखते हुई हौंडा मोटर्स ने अपनी नई बाइक Honda CB300F का खुलासा भारत एक्सपो 2024 में किया है। बताया जा रहा है की यह बाइक फ्लेक्सी फ्यूल या एथनॉल ब्लेंडिंग को 85% तक सपोर्ट करती है। आइए जानते है इसके फीचर्स –

Honda CB300F का इंजन

अगर बात करे Honda CB300F इंजन की तो यह बाइक 293.52cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 85% फ्लेक्सी फ्यूल पर चलने में सक्षम है। यह बाइक 7,500rpm पर 24.13bhp की पावर और 5,500rpm पर 25.6Nm का टॉर्क जेनेरेट करती है। इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Honda CB300F के फीचर्स

बताया जा रहा है की Honda CB300F बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल एबीएस और स्लिपर क्लच जैसी फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा, इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जाती है।

विशेषताएँविवरण
इंजन293.52cc सिंगल-सिलेंडर इंजन, 85% फ्लेक्सी फ्यूल
पावर7,500rpm पर 24.13bhp, टॉर्क – 5,500rpm पर 25.6Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड गियरबॉक्स
सस्पेंशनअपसाइड-डाउन फोर्क्स (फ्रंट), प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक (पीछे)
व्हील17 इंच के अलॉय व्हील
सुरक्षा फीचर्सट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल एबीएस, स्लिपर क्लच
फीचर्सफुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
कीमत1.70 लाख रुपये
लॉन्चअगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है

Honda CB300F कीमत और लॉन्च डेट

अगर बात करे Honda CB300F की कीमत की तो बताया जा रहा है की यह बाइक भारतीय बाजार में इसके मौजूदा वेरिएंट से 56,000 रूपये सस्ती होगी। यह बाइक 1.70 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च की जा सकती है। यह बाइक अगले कुछ महीनो में लॉन्च हो सकती है और आप इसे नजदीकी डीलर से खरीद सकते है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.


1 thought on “सालों साल तक देगी ! तगड़ा माइलेज, Honda की ये बाइक, कम बजट में मिलेंगे टॉप के धांसू फीचर्स”

Comments are closed.