Honda EVː जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बड़ रही है सभी जगह प्रदूषण की समस्या भी बढ़ते जा रही है इसी को देखते हुए भारत ही नहीं पूरी दुनिया ही इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख बदल रही है l इसलिए ऑटोमोबाइल कंपनी आए दिन अपने एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है l
और आज हम बात कर रहे है हौंडा की इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में यदि आप भी साइकिल चलाने के शौकीन है तो इस लेख को पूरा पढ़े।
हौंडा इलेक्ट्रिक साइकिल
हम बात कर रहे हौंडा की ईएमटीवी इलेक्ट्रिक साइकिल की। जो कि भारत में लॉन्च हो चुकी है। आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल की डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव ओर शानदार है l
ईएमटीवी का डिजाइन
बात करे इसकी डिजाइन की तो यह दूसरी साइकिल से काफी अलग होने वाली है। जिसमे आपको हेवी मेटल से बने सिंगल फ्रेम से साइकिल के सामने और रियर पोर्शन को अटैच किया है ।
शामिल है दमदार मोटर और बैटरी
हौंडा कंपनी ने इस साइकिल में बैटरी को एक लिथियम आयरन पैक के साथ जोड़ा है जो की 36वी की पावर देने के सक्षम हैं ।वही बात करे इसकी मोटर की तो इसमें आपको 250 वाट की पावर जेनरेट करने वाली मोटर मिल जाती है। यह बैटरी 3 घंटे में फुल चार्ज ही जाती है। और यह सिंगल चार्ज में 150 किमी की माइलेज देती है।
क्या है कीमत
हौंडा ईएमटीवी साइकिल की कीमत की तो इसकी कीमत 30,000 रुपए हो सकती है। वही इसे आप 2000 रुपए की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं । इसके साथ ही इसमें लोन सुविधा भीं मिल जाएगी।