जल्द लॉन्च होगी ! Royal की नई इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 120 km का रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

By Ujjwal

Published on:

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड ने इस नए मॉडल को इटली में चल रहे EICMA मोटर शो के दौरान पेश किया है, साथ ही यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक बाइक है, जो डर्ट बाइक और हिमालयन मॉडल के साथ मिलता है। कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी हैं। तो इस पोस्ट में हम आपको इसके लॉन्चिग डेट, कीमत के बारे में बताएंगे…

Bajaj जैसी बाइक से टक्कर!

बता दे आपको की रॉयल की यह इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में आने के बाद हीरो, होंडा और बजाज ऑटो RE जैसी बाइक को टक्कर देगी। साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला हम दूसरी किसी बाइक से नही कर सकते हैं। बात अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी पैक की करे तो इसमें 4 बैटरीओं का एक पैक लगाया गया है, जिनमें हर एक बैटरी 2.5 किलोवाट की है।

इनका कुल विद्युत पावर जेनरेट करने का क्षमता 10 किलोवाट है, साथ ही इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के इंजन की बात करे तो, इसमें 12 किलोवाट का व्हील हब माउंटेड मोटर (व्हील हब माउंटेड मोटर) दिया गया है, जो 200 से 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield Electric Bike
Royal Enfield Electric Bike

120 Km की शानदार रेंज!

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की बात करें, तो यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 130 से 135 किलोमीटर तक का दूरी आसानी से तय कर सकती हैं। कंपनी की तरफ से मैक्सिमम 120 किलोमीटर की रेंज दी गई है। यह मोटरसाइकिल फुल चार्ज होने लगभग 3 घंटे का समय लेती हैं।

Name of the BikeRoyal Enfield Electric Bike
रेंज120 Km
टॉर्क 250 Nm
कीमत 2.50 लाख रुपए
Official WebsiteRoyal.com

इस इलेक्ट्रिक बाइक के स्टाइलिश लुक बनाते है ! इसे बहुत खूब

बात अगर इसके लुक की करे तो रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के फेस में एलइडी हेडलैंप, साइड इंडिकेटर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, और मडगार्ड हैं। वहीं, इसकी साइड लुक और बैक लुक में आपको बैटरी को कवर करने के लिए डिज़ाइन बनाया गया हैं जो फाइबर कवर की तरह दिखता है, जो एक इंजन की तरह है। इसके बैक लुक में सोबर सिंपल एलईडी ब्रेक लाइट, रॉयल इनफील्ड का लोगो, और 170mm का टायर भी है।

कब होगी लॉन्च! महज इतनी कीमत में

अब सबसे आखिरी बात इस बाइक के लॉन्चिंग डेट कि करे तो रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक बाइक जनवरी 2026 तक मार्केट में लॉन्च होगा। कंपनी का कहना है कि यह बाइक लोगो को काफी पसंद आएगी। और इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपए भारतीय मार्केट में हो सकती है।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...