5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ! मॉडर्न फीचर्स से भरपूर साथ ही 465km तक की रेंज… जानें कीमत

By Shikha

Published on:

Top 5 Affordable Electric Cars: जैसे-जैसे जनसंख्या में वृद्धि हो रही है वैसे वैसे प्रदूषण भी ज्यादा तेजी से फेल रहा है इसका सबसे बुरा असर हमारे देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा हो रहा है l इस वायु प्रदूषण से पूरी दुनिया ग्रस्त है। इसलिए अब लोग पेट्रोल गाड़ी को छोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ी पर अपना रुख बदल रहे है l और भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का आगाज शुरू हो चुका है। आए दिन ऑटोमोबाइल कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करते रहती है।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जिसकी प्राइस बहुत सस्ती है और यह आपके बजट में भी आ जायेगी तो चले जानते है इसके बारे में।

MG Motor Comet

एमजी मोटर की यह इलेक्ट्रिक कार को इस साल के स्टार्ट में ही लॉन्च किया था जिसका नाम कॉम्पैक्ट थ्री-डोर कॉमेंट लॉन्च किया था। बात करे इसकी बैटरी की तो इसमें आपको 17.3kWh है जो कि 42 बीएचपी और 110 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है l

यह इलेक्ट्रिक कॉमेंट एक बार चार्ज होने पर 230 किमी की रेंज देता है। इसमें आपको 3.3 किलोवाट का चार्जर मिलता है जो कि 7 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। वही बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए से 9.98 लाख रुपए से शुरू होती है।

MG Motor Comet

Tata Tiago EV

Tata की यह इलेक्ट्रिक कार भी आपके बजट के लिए बेस्ट कार हो सकती है बात करे इसके बैटरी की तो इसमें आपको 19.2 kWh और 24 kWh मिल जाती हैं। जो कि 60.3 बीएचपी और 110एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 74बीएचपी और 114 एनएम की टॉर्क जेनरेट होता है।

इसमें आपको 7.2 किलोवाट का चार्जर मिलता है जो 6.9 घंटे में पूरा चार्ज करता है। वही, 19.2 किलोवाट का चार्जर से आप सिर्फ 2.6 घंटे में ही कार को चार्ज कर सकते है।बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआत 8.69 लाख से 12.04 लाख रुपए से होती है l

Tata Tiago EV

Citroen eC3

Citroen इलेक्ट्रिक कार में 143 टॉर्क के साथ 29.2 kw बैटरी के साथ आता है वही इसकी स्पीड की बात करें तो यह 107 किमी है जो कि 6.8 घंटे में 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड लेती है। इसकी कीमत की बात करे तो 11.61 लाख से 12.49 लाख रुपए से होती है।

Citroen eC3

Tata Tigor EV

टिगोर EV की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 170 एनएम का टॉर्क मिलता है जो कि 74 बीएचपी और 26 kwh पर बेस्ड है। यह इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल चार्ज पर आपको 315 किमी की रेंज देती हैं । इसकी कीमत 12.49 लाख से 13.75 लाख रूपये है।

Tata Tigor EV

Tata Nexon Ev

टाटा की nexon इलेक्ट्रिक कार भी डिजाइन और इसके एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है। इस कार में आपको एक से बड़कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। बात करे इसकी रेंज की तो इसमें आपको 325 किमी की रेंज मिलती है।

Tata Nexon Ev

इसके साथ ही इसमें 23 बीएचपी और 215 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको 14.74 लाख से लेकर 19.94 लाख रुपए तक जा सकती है।

DIVY EV Sub-Editor
Shikha singare is a seasoned writer with a passion for automobiles. She brings his expertise and skill set to the auto section, providing readers with the latest news and insights on cars and bikes.