Hyundai Ioniq 5 है कंटाप इलेक्ट्रिक कार! 631 km की रेंज के साथ मिलते है धांसू फीचर्स… देखें कीमत सिर्फ इतनी

By Abhishek

Published on:

Hyundai Ioniq 5 EV: जैसे जैसे लोग पर्यावरण के तरफ जागरूक हो रहे वैसे जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। भारतीय एल्क्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च हो रही है। ऐसे में हुंडई ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

Hyundai Ioniq 5 EV

अगर बात करे Hyundai Ioniq 5 EV की तो इसमें आपको 631 km की रेंज मिलती है। यह कार अन्य कारों की तुलना में सस्ती भी है। यह कार 214.56bhp की पावर देने वाली पावरफुल मोटर से लैस है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में –

Hyundai Ioniq 5 EV इंजन और परफॉरमेंस

FeatureSpecification
ModelHyundai Ioniq 5 EV
Range631 km
Power214.56bhp
Transmission1-Speed gearbox with automatic transmission
Charging TimeApproximately 6 hours 55 minutes for a full charge
Charger11 kW AC charger
BrakesDisc brakes on both front and rear
SuspensionRear: Multi-link suspension, Front: McPherson Strut suspension
Safety Features6 airbags, ABS with EBD, ECS (electronic stability control), ADAS (advanced driver-assistance systems), 360-degree camera
Interior FeaturesThe 12.3-inch infotainment system, driver display, panoramic sunroof, wireless phone charger, airbags, dual-zone climate control, head-up display
Price (ex-showroom)45.95 lakh INR
CompetitorsKia EV6, BMW i4, Mercedes-Benz EQB, Volvo XC40 Recharge

अगर बात करे इसकी परफॉरमेंस की तो इसमें 160 kW की पावरफुल मोटर दी गयी है जो 72.6 kWh की बैटरी से जुड़ा है। यह मोटर 214.56bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। यह कार 1-Speed गियरबॉक्स के साथ आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। यह कार 631km की अधिकतम रेंज प्रदान करती है। Hyundai Ioniq 5 EV को फूल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे 55 मिनट लगते है और इसे चार्ज करने के लिए इसमें 11 kW का AC चार्जर दिया जाता है।

Hyundai Ioniq 5 EV ब्रैकिंग और सस्पेंशन

hyundai ioniq 5 ev price in india

Hyundai Ioniq 5 EV में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसके रियर में Multi-link सस्पेंशन और फ्रंट में McPherson Strut सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ECS (electronic stability control), ADAS (advanced driver-assistance systems), और एक 360-डिग्री कैमरा कैमरा दिया गया है।

Hyundai Ioniq 5 EV इंटीरियर फीचर्स

अगर बात करे इसके इंटीरियर फीचर्स की तो इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, Airbags, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें प्रीमियम लुक देने वाली थीम भी देखने को मिलती है।

Hyundai Ioniq 5 है कंटाप इलेक्ट्रिक कार! 631 km की रेंज के साथ मिलते है धांसू फीचर्स... देखें कीमत सिर्फ इतनी

Hyundai Ioniq 5 EV की कीमत

अगर बात करे Hyundai Ioniq 5 EV की कीमत की तो भारतीय मार्किट में यह सिंगल वेरिएंट में 45.95 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे है तो आप Kia EV6, BMW i4, Mercedes-Benz EQB, और Volvo XC40 Recharge जैसी कार्स की तरफ भी रुख कर सकते है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.