Ather Rizta Electric Scooter: आज भारत में ही नहीं बलि विदेश में भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। इसका बड़ा कारण है की यह पर्यावरण को प्रदुषण से बचाने का काम करते है। इसी मुहीम को आगे बढ़ाते है हुए अथेर मोटर्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta की लॉन्च को लेकर कुछ समय पहले बताया था।
Ather के CEO, तरुण मेहता ने हाल ही में बताया है की वह Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल 2024 में लॉन्च करेंगे। बताया जा रहा है की इस स्कूटर को सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस स्कूटर में 115km की रेंज देखने को मिलेगी। आइये जानते है इसके अन्य फीचर्स के बारे में –
Ather Rizta Electric Scooter में होगा किलर लुक
अगर बात करे अथेर रिज़ता इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन की तो बताया जा रहा है की इसमें TVS iQube के जैसा डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में एप्रन-माउंटेड हेडलाइट, फोल्डेबल पिलियन फुटरेस्ट, सिंगल पेडल फ्रंट डिस्क ब्रेक, बड़ा फ्लैट फ्लोरबोर्ड के साथ और एथर मॉडल की से बड़ी सीट देखने को मिलेगी।
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक और मोटर
बतया जा रहा है Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh बैटरी पैक का बैटरी पैक दिया जायगा। इसके साथ ही इसमें बताया जा रहा है की यह स्कूटर Ather 450S के जैसे ही 115km की रइंडिंग रेंज प्रोवाइड करेगा। बताया जा रहा है की Ather Rizta में नई बैटरी और मोटर सेटअप दिया जायगा।
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर के धांसू फीचर्स
अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें फुल एलईडी हेडलाइट, एक फुल एचडी डिजिटल स्क्रीन, राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जायेंगे। Ather Rizta में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक दिया जायगा। इसके साथ ही इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जायगा।
Feature | Details |
---|---|
Brand and Model | Ather Rizta Electric Scooter |
Launch Year (Expected) | 2024 |
Battery and Motor | 2.9 kWh battery pack Range 115 km |
Special Features | Full LED headlight, Full HD digital screen, ride modes, smartphone connectivity, and fast charging capabilities. |
Competitors | TVS iQube, Okaya Faast F3, Okinawa i-Praise |
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च डेट और कीमत
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के बाद TVS iQube, Okaya Faast F3 और Okinawa i-Praise जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देगा। बताया जा रहा है की इसकी कीमत 1.3 लाख रूपये (एक्स शोरूम ) रह सकती है। यह स्कूटर भारत में साल 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकता है।