OLA की हवा टाइट कर देगी ! Suzuki की ये दमदार बाइक,🔥क्लासी लुक के साथ… बेजोड़ मजबूती, जाने क्या है इसकी कीमत

By Abhishek

Published on:

Suzuki Burgman EV: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होते रहते हैं ऐसे में सुजुकी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि सुजुकी मोटर जल्द ही Suzuki Burgman EV को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन दिया जाता है और यह स्कूटर 90km की धांसू रेंज देता है।

यह स्कूटर प्रीमियम डिजाइन और लुक के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। सुजुकी मोटर Suzuki Burgman EV को जल्दी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आईए जानते हैं इसके फीचर्स के साथ-साथ क्या रहने वाली है इसकी कीमत?

Suzuki Burgman EV में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

अगर बात करें सुजुकी बुर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंजन की तो इसमें पहले 110 सीसी का इंजन दिया जाता था। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में हमे 4kW की पावर जेनेरेट करने वाला पावरफुल मोटर देखने को मिलने वाला है। Suzuki Burgman EV में आपको 90km की रेंज मिलेगी।

FeatureDetails
ModelSuzuki Burgman EV
EngineElectric motor (4kW power)
Range90 km
SuspensionTelescopic forks (front), Twin shock absorber (rear)
BrakesDisc brake (front), Drum brake with CBS (rear)
Wheel Size12-inch alloy wheel (front), 10-inch wheel (rear)
Launch Date (Expected)April 2024
Expected PriceAround 1.20 lakh INR
CompetitorsTVS iQube Electric, Bajaj Chetak, Ola S1, Vida V1, Honda Activa Electric, Simple One

Suzuki Burgman EV सस्पेंशन और ब्रेक

Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी सामने टेलीस्कोपिक फोर्क, एक डिस्क ब्रेक और 12 इंच का अलॉय व्हील दिया है। इसके साथ ही इसके रियर में ट्विन शॉक ऑब्ज़र्वर सेटअप दिया गया है। Suzuki Burgman EV के रियर में आगे के मुकाबले 10 इंच छोटा पहिया दिया गया है। इसके रियर में ड्रम ब्रेक और सीबीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

Suzuki Burgman EV

Suzuki Burgman EV लॉन्च डेट और कीमत

अगर बात करे Suzuki Burgman EV की लॉन्च डेट की तो कंपनी की और से इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कोई ऑफिसियल जानकरी सामने नहीं आई है। बताया जा रह है की भारतीय बाजार में Suzuki Burgman EV अप्रैल 2024 में लॉन्च होगा। बताया जा रहा है की इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.20 लाख रूपये के आस पास रह सकती है।

इन स्कूटर्स को देगा कड़ी टक्कर

बताया जा रहा है की Suzuki Burgman EV भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद TVS iQube Electric, Bajaj Chetak, Ola S1, Vida V1, Honda Activa Electric, और Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर कड़ी टक्कर देगा।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.