अब आसानी से खरीदें ! Mahindra Scorpio N वो भी महज इतनी किस्तों में… जानें कीमत और EMI प्लान

By Nishu

Published on:

महिंद्रा की Scorpio N की देश में खूब बिक्री होती है, और ढेर सारे लोग इस कार को खरीदना पसंद करते हैं। भारत में महिंद्रा कंपनी की गाड़ियों में Scorpio N को लोग ज्यादा खरीदते हैं। इस पावरफुल SUV कार में आपको कमांडिंग प्रजेंस, थ्रिलिंग परफॉरमेंस, एडवांस टेक्नोलॉजी और कई सारे बढ़िया फीचर्स मिलेंगे। तो आइए जानते हैं इस गाड़ी की कीमत और ईएमआई से जुड़ी डिटेल।

Scorpio N एक पावरफुल SUV है। इस गाडी में आपको मनोरंजन के लिए 3डी साउंड स्टेजिंग के साथ सोनी के 12-स्पीकर सिस्टम मिलते हैं। Mahindra ने Bosch से AdrenoX टेक्नोलॉजी ली है और यह AdrenoX कनेक्टिविटी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन और स्मार्ट-वॉच दोनों पर एक्सेस के साथ 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स देता है।

अब आसानी से खरीदें ! Mahindra Scorpio N वो भी महज इतनी किस्तों में… जानें कीमत और EMI प्लान

इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सभी 3-पंक्तियों के लिए एयर वेंट, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। एसयूवी में ADAS फीचर्स नहीं होंगे, जो XUV700 में दिए गए हैं। हमारे भारत में Scorpio N सात रंगो डीप फॉरेस्ट, डैजलिंग सिल्वर, रॉयल गोल्ड, नपोली ब्लैक, ऐवरेस्ट व्हाइट, रैड रेज और ग्रैंड कैनन में देखने को मिल जाती है।

Mahindra Scorpio N का दमदार इंजन !

महिंद्रा की इस स्कॉर्पियो-एन में आपको दो प्रकार के इंजन देखने को मिल जाएंगे। जिसमे 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन है।

Mahindra Scorpio N का दमदार इंजन !

एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन है जो 200 PS का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा ऑप्शन एमहॉक डीजल इंजन है जो 175 PS का पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों इंजन में आप मैनुअल या ऑटोमैटिक कोई भी गियरबॉक्स में चुन सकते है। इस गाड़ी का डीजल वेरिएंट, पेट्रोल से सिर्फ 50 हजार रुपये महंगा है।

स्कॉर्पियो क्लासिक की तुलना है काफी ! बड़ी

Mahindra की इस स्कॉर्पियो एन की तुलना अगर क्लासिक स्कॉर्पियो से करें तो यह 206 मिमी लंबी, 97 मिमी चौड़ी है। नई जनरेशन के साथ इसमें 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और शार्कफिन एंटीना जैसे कई बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Scorpio N की कीमत

इस गाड़ी के माइलेज की बात करे तो पेट्रोल इंजन से 13.29 kmpl का माइलेज और इसके डीजल इंजन से 16.23 kmpl का माइलेज देखने को मिलेगा। अब आते है Scorpio N की कीमत पर तो इसके डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 13.56 लाख रुपये से शुरू होती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹24.54 लाख रुपए की एक्स-शोरूम तक जाती है।

इसके साथ ही अगर आप इस गाड़ी को बैंक लोन पर खरीदना चाहते है तो महिंद्रा कंपनी ने इसके लिए बढ़िया EMI प्लान भी निकाले है, जिससे आप इसे आसानी से अपना बना सकते है।

लोन राशिब्याज दरअवधिEMI (किस्त)
10.00 लाख रु9.860 महीने 21,673 रुपए
12.00 लाख रु9.860 महीने 25,968 रुपए
14.00 लाख रु9.860 महीने 30,263 रुपए
16.00 लाख रु9.860 महीने 34,559 रुपए
18.00 लाख रु9.860 महीने 38,854 रुपए

मौजूदा वेबसाइट पर दिए गए इंटरेस्ट रेट बैंक के मुताबित अलग-अलग हो सकते हैं इसलिए आप अपने डीलर से जरूर संपर्क करें !

My Name is Nishu ! I'm passionate about automobile news. I have a deep understanding of the latest trends and developments in the industry, and I am skilled at writing clear and informative articles that appeal to a wide audience.