Maruti Suzuki eVX: मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक हैं। अधिकतर घरों में मारुति कार की कोई न कोई वेरिएंट दिख ही जाती है। कंपनी अपने रेंज और शानदार लुक के वजह से जानी जाती है।
बहुत ही जल्द मारुति अपनी एक इलेक्ट्रिक एसयूवी मार्केट में लाने वाली है जो सबको अपने 550 किलोमीटर के रेंज से पीछे छोड़ने वाली है। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको इस एसयूवी के बारे में सबकुछ बताएंगे..
सिंगल चार्ज में मिलेगी 550 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज!
लॉन्च होने वाली ये eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बहुत कम डिटेल्स सामने आई हैं। कार कंपनी ने पहले बताई थी कि ईवी 60kWh बैटरी पैक से लैस होगी। लॉन्च होने पर, मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक वाहन एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
इस इलेक्ट्रिक SUV’s के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब
मारुति सुजुकी eVX के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतरीन इंटीरियर, डैशबोर्ड और अच्छी क्वॉलिटी की सीट्स के साथ ही बड़ा सा फ्री-स्टैंडिंग डिस्प्ले लगा होगा, जिसमें इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ-साथ इन्फोटेनमेंट स्क्रीन भी शामिल होंगे।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में वर्टिकल एसी वेंट के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसी खूबियां दिखेंगी। ईवीएक्स में जरूरत के सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
लुक और डिजाइन में नहीं है किसी से कम!
बात अगर इसकी डिजाइन की करें तो मारुति सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट के टेस्ट म्यूल को पोलैंड के सड़कों पर टेस्टिंग के समय देखा गया। ऑटो एक्सपो के टाइम पे दिखाए गए प्रोटोटाइप के टेस्टिंग मॉडल में अलॉय व्हील्स का एक अलग सेट मिलता है और इसका लुक प्रॉडक्शन-मॉडल के काफी नजदीक लगता है। असल तौर पर, कॉन्सेप्ट ईवी और पोलैंड में देखी गई टेस्टिंग यूनिट के बीच कोई बड़ा अंतर नहीं है।
Name of the SUV’s | Maruti Suzuki eVX |
Range | 550 Km |
Battery | 60 kWh |
Price | Rs. 20.00 – 25.00 Lakh |
Official Website | Maruti.com |
कब होगी लॉन्च Suzuki eVX?
मारुति सुजुकी ईवीएक्स बेहतरीन इलेक्ट्रिक फीचर्स के साथ आने वाली है। जनवरी 2023 में इस एसयूवी को सबके सामने लाया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके प्राइस, लॉन्च या डिलीवरी की डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में मारुति ईवीएक्स को लॉन्च किया जा सकता है। अगर बात इसकी कीमत की करें तो इस एसयूवी की कीमत रिपोर्टर्स के अनुसार करीब 25 लाख रुपए से शुरू होने की संभावना है।