नई कार खरीदने से पहले जान ले ये बातें! फिर नहीं होगी कोई दिक्कत… जानें

By Ujjwal

Published on:

New Car Buying Tips: अगर आप एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। कभी भी हम एक कार में पैसा खर्च करते हैं तो सोच समझ कर ही करना चाहिए। क्योंकि ये कोई छोटे-मोटे अमाउंट नहीं होता।

ये एक बड़ा अमाउंट होता है। कार खरीदते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना बाद में आपको परेशानी भी हो सकती हैं और यह आपके पछतावे का कारण भी बन सकता है। आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका आपको ध्यान रखना है..

सेफ्टी फीचर्स और रेटिंग है जरूरी!

आज के समय में लोग कार लेने से पहले कार की सेफ्टी रेटिंग के बारे में जानना अधिक जरूरी समझते हैं, कभी भी आप कार लेने जाए तो एक बार सेफ्टी रेटिंग के बारे में जरूर जांच ले क्योंकि परिवार की सुरक्षा से बड़ा और कुछ नहीं होता और जब परिवार के लिए कार खरीद रहे हैं तो सेफ्टी सब कुछ ही होती है।

New Car Buying Tips

खरीदते समय करे! बजट का ध्यान

कई बार नई कार लेने की ख़ुशी में अपनी बजट का हिसाब लगाए बिना ही कार देखने चले जाते हैं। जिससे वहां पहुंचकर कार पसंद करने में दिक्कत होती है। वहीं अगर आप अपना बजट तय कर लेंगे, तो आपको उन्हीं कारों को सोचेंगे करेंगे जो आपके बजट के अंदर होंगी और बेवजह की कंंफ्यूजन से बच जायेंगे।

कितने सीटर कार की है जरुरत!

बजट तय करने के बाद आपको ऐसी कार को चुनना होता है जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ सफर का आनद ले सकें। जैसे अगर आपके घर में 5 लोगों से कम है, तो 5 सीटर हैचबैक या सेडान और अगर सदस्य पांच से ज्यादा हैं, तो बजट को देखते हुए 7 सीटर कार का चुनाव करना ही बेहतर होगा।

डिस्काउंट और ऑफर को भी जाने पूरी तरह!

कार पसंद कर लेने के बाद आपको उससे जुड़े हुए कई सारे डीलरशिप पर जाना चाहिए। अक्सर यह देखा जाता है कि कई सारे डीलरशिप कई सारे ऑफर और एक्स्ट्रा ऑफर जैसे डील देते हैं। कभी–कभी तो फेस्टिवल के सीजन में एडिशनल डिस्काउंट भी मिल जाता है जिस वजह से आपकी कार सस्ती हो सकती है। इसके अलावा आपको डीलरशिप के सेल्समैन से यह भी पूछ लेना चाहिए कि कार ऑन रोड होने पर कितने की पड़ेगी इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की लागत, इंश्योरेंस, रोड टैक्स और फास्ट टैग जैसे अन्य चार्ज के लिए कितना भुगतान करना पड़ेगा।

इन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत!

आप अपने लिए शोरूम पर नई कार खरीदने जाएं तो वहां पूरी तैयारी के साथ ही जाए इन तैयारी में से एक सबसे जरूरी है डॉक्यूमेंट जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आदि कई सारी चीज़ें का होना आवश्यक हैं।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...