टाटा ने किया बड़ा खुलासा… 250 km की रेंज के साथ आएगी New Tata Nexon i-CNG ! देखे फीचर्स और कीमत

By Abhishek

Published on:

New Tata Nexon i-CNG: टाटा अपनी बिल्ड क्वीलिटी के लिए भारत ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी जानी जाती है। हाल ही में दिल्ली में हुए Bharat Mobility Expo 2024 में अब टाटा ने अपनी New Tata Nexon i-CNG के लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

New Tata Nexon i-CNG को दिल्ली में हुए Bharat Mobility Expo 2024 में पेश किया जहां इसके फीचर्स का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है की यह कार ड्यूल CNG सिलिंडर के साथ लॉन्च किये जायेंगे। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में –

New Tata Nexon i-CNG का इंजन

बताया जा रहा है की New Tata Nexon i-CNG भारत में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी जो फैक्ट्री-फिटेड ट्विन-सिलेंडर सीएनजी किट से जुड़ा होगा। इस एक्सपो में यह भी बताया गया की इसमें लगे हुए CNG की कैपेसिटी 30 लीटर होगी। इसके साथ ही यह कार 250 km की रेंज देगी और इसमें 230 लीटर जा बूट स्पेस भी होगा।

New Tata Nexon i-CNG के सेफ्टी फीचर्स

अगर बात करे इसके सेफ्टी फीचर्स की तो यह कार बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स से भरी होगी जिसमे माइक्रो स्विच, लीकेज-प्रूफ मटेरियल, थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल है। बताया जा रहा है की यह कार ECU, फ्यूल के बीच ऑटो स्विच, मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर, और रिसाव का पता लगाने जैसे फीचर्स भी दिए जायेंगे। यह कार EBD के साथ ABS और ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगी।

New Tata Nexon i-CNG के फीचर्स

New Tata Nexon i-CNG में हमे पेट्रोल और डीजल इंजन की तरह ही फीचर्स देखने को मिल सकते है। बताया जा रहा है की इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

विशेषताएँविवरण
नामNew Tata Nexon i-CNG
इंजन1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, ड्यूल CNG सिलिंडर के साथ
CNG कैपेसिटी30 लीटर
रेंज250 किलोमीटर
बूट स्पेस230 लीटर
सुरक्षा फीचर्समाइक्रो स्विच, लीकेज-प्रूफ मटेरियल, थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, ECU, ऑटो स्विच, मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर, रिसाव पता लगाने के फीचर्स, EBD, ABS, ADAS टेक्नोलॉजी
इंफोटेनमेंट सिस्टमटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
सनरूफहाँ
कीमत (अनुमान)एक्स-शोरूम पर 10.64 लाख रुपये
लॉन्च तिथि2024 के अंत तक
New Tata Nexon i-CNG

New Tata Nexon i-CNG कीमत और लॉन्च डेट

अगर बात करे इसके कीमत की तो बताया जा रहा है की यह कार भारतीय बाजार में Maruti Brezza CNG की कीमत के सामान ही होगी। इसकी कीमत 10.64 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) रह सकती है। Tata Nexon i-CNG भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.