Tata Safari की सवारी अब नए अंदाज में ! New Tata Safari Dark Edition का हुआ खुलासा… कीमत सिर्फ इतनी जानें

By Abhishek

Published on:

New Tata Safari Dark Edition: भारतीय बाजार में पिछले साल अक्टूबर में टाटा ने अपनी Tata Safari का Red Dark Edition पेश किया था जिसने अपने लुक और लक्ज़री फीचर्स से लोगो को अपना दीवाना बनाया था। अब खबर आ रही है की टाटा ने अपनी इसी सफारी का New Tata Safari Dark Edition वेरिएंट भी पेश कर दिया है।

Tata Safari की सवारी अब नए अंदाज में ! New Tata Safari Dark Edition का हुआ खुलासा... कीमत सिर्फ इतनी जानें

New Tata Safari Dark Edition में अब और भी आपको लक्ज़री लुक और शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा। चलिए बात करते है इसके फीचर्स और लॉन्च डेट की –

New Tata Safari Dark Edition का शानदार एक्सटेरियर

अगर बात करे इसके Exterior की तो इसका एक्सटेरियर पूरी तरह से ब्लैक बनाया गया है। इसमें आपको बहर की तरफ हेडलाइट्स और लाल ब्रेक कैलिपर्स देखने को मिल जाते है। बताया जा रहा है की इसमें सामने की तरफ डार्क बैज देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 19 इंच के काले अलॉय व्हील्स देखें को मिलेंगे।

फिचर्स विवरण
Exterior– पूरी तरह से ब्लैक एक्सटेरियर
– हेडलाइट्स और लाल ब्रेक कैलिपर्स
– सामने की तरफ डार्क बैज और 19 इंच के काले अलॉय व्हील्स
Interior– लक्ज़री फील के साथ एक्सटेरियर ब्लैक और इंटीरियर रेड कलर
– लाल लेदर सीटें और ‘#डार्क’ लोगो वाला हेडरेस्ट
– लाल रंग के डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड
– 6 और 7 सीटर के साथ उपलब्ध
Engine– 2-लीटर डीजल इंजन
– 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन
– 170 PS पावर और 350 Nm पीक टॉर्क
Safety Features– 7 एयर बैग, ABS, EBD, ESC, TPMS
– हिल होल्ड असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा
– लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, क्रूज़ कंट्रोल, ADAS फीचर्स
Launch Date– भारतीय बाजार में कुछ महीनों में
Expected Price26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Safari Dark Edition का लक्ज़री केबिन

अगर बात करे इसके केबिन की तो यह आपको पूरी तरह से लक्ज़री फील कराता है। इसका एक्सटेरियर ब्लैक और इंटीरियर रेड कलर का है। इसके केबिन में आपको सीटों पर लाल लेदर और हेडरेस्ट पर ‘#डार्क’ लोगो उभरा हुआ है देखने को मिल जायेगा। इसके डैशबोर्ड पर आपको लाल रंग के डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। यह कार एक 6 और 7 सीटर के साथ उपलब्ध है।

Tata Safari की सवारी अब नए अंदाज में ! New Tata Safari Dark Edition का हुआ खुलासा... कीमत सिर्फ इतनी जानें

Tata Safari Dark Edition इंजन और परफॉरमेंस

अगर बात करे इसके इंजन की तो बताया जा रहा है की इसमें आपको 2-लीटर डीजल इंजन दिया जाता है जो 6 स्पीड मैन्युअल आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह कार 170 PS की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करती है।

Tata Safari Dark Edition सेफ्टी फीचर्स

बताया जा रहा है की Tata Safari Dark Edition में 7 एयर बैग, EBD के साथ ABS, ESC (electronic stability control), TPMS (tyre pressure monitoring system) जैसे फीचर्स होंगे। यह कार हिल होल्ड असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, एक 360-डिग्री कैमरा, और लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स से लैस होगी।

Tata Safari Dark Edition लॉन्च और कीमत

Tata Safari Dark Edition भारतीय बाजार में आने वाले कुछ महीनो मे लॉन्च हो सकती है। बताया जा रहा है की यह कार 26.99 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च हो सकती है।

Abhishek is a college student who loves reading newspapers and writing news. Due to which he is studying journalism. Till now he has worked on many websites and has knowledge about the art of writing and many areas of writing.