भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक का क्रेज लगातार बना हुआ है और बीतते समय के साथ 2024 में EV वाहनों के सेंगमंट में धमाल मचा देगी, इसी बीच मार्केट में पेश होने जा रहा है Rivot NX100 का धांसू स्कूटर जो Ola के स्कूटर को दे सकता है पछाड़ ! क्योंकि बेशक यह Ola को रेंज में पीछे रख देगा क्योंकि यह स्कूटर तकरीबन 500km तक की रेंज का दम रखता है, इसी बीच इसे आप 499 रूपए में बुक कर पायेंगे जानें कैसे?
Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर ! दमदार फीचर्स के साथ
इस स्कूटर के मौजूदा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर के पांच वैरिएंट मिलते हैं जिनमें Classic, Premium, Elite, Sports और Offlander मौजूद हैं इस स्कूटर में आज के दौर के सभी मॉर्डन फीचर्स तकरीबन दिए गए है जिनमें टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ 4G इंटरनेट का सपोर्ट, मल्टीमीडिया, नेविगेशन और सबसे ज्यादा मांग के देखते हुए इसमें क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
आखिर ! सबसे ज्यादा रेंज कौनसे वेरिएंट्स में मौजूद
अलग-अलग वेरिएंट के मुताबिक हर स्कूटर में अलग-अलग रेंज देखने को मिलती है जिस प्रकार क्लासिक वेरिएंट में 100 किमी की रेंज दी जाती है वहीं प्रीमियम और एलिट सपोर्ट से आपको 200 कीमत तक की रेंज मिल जाती है, जो कि Offlander वाले वेरिएंट में 300 किमी रेंज दी जाती है वहीं 200km अलग से बैटरी के साथ यानी आपको कुल मिलाकर 500km की रेंज प्रोवाइड की जाती है इस समय सबसे ज्यादा रेंज देने वाला स्कूटर यह शायद हो सकता है क्योंकि ओला को बखूबी टक्कर देगा।
Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर ! 499 रुपए में करें बुक, जानें कीमत भी
अगर आप भी Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करना चाहते हैं तो आपको prebook.rivotmotors.com की मौजूदा वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम, ईमेल, पता और एरिया का पिनकोड डालकर कुछ ही मिनटों में बुक कर सकते हैं वो भी 499 रुपए में ।
Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों के बारे में बात करें तो एक्स शोरूम कीमतें –
- Classic – 89,000 रूपए
- Premium – 1.29 लाख़
- Sports – 1.59 लाख़
- Offlander – 1.89 लाख़