अब 30,000 में लाएं ! Royal Enfield की सबसे बेहतरीन बाइक…. जानें कीमत और EMI डिटेल

By Ujjwal

Published on:

Royal Enfield Bullet 350: जब से भारत में रॉयल एनफील्ड की बुलेट लॉन्च हुई है तब से लोगों के द्वारा इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। बेहतरीन लुक और दमदार इंजन वाली ये बाइक लोगो के दिलो पे राज करती है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको इस बेहतरीन बाइक के बारे में सब कुछ बताएंगे…

इस बाइक के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब

बात अगर इसकी फीचर्स की करी जाए तो, रॉयल एनफील्ड नए बुलेट 350 को सिंगल सीट के साथ लॉन्च किया गया है, जो काफी आरामदायक और चौड़ा है। इसमें नई ग्रेब रेल्स भी है। इस बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें एक एलसीडी जानकारी पैनल भी है। नए बुलेट में मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, और ट्विन गैस चार्ज्ड रियर शॉक्स, सिंगल डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, और अधिक चौड़े टायर्स भी दिख जाते हैं।

Royal Enfield Bullet 350

350cc की खास इंजन! 20.4 PS की पीक पावर भी इस कीमत में

नई 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को नए 350 सीसी J-सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 20.2 bhp की ज्यादा पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी होगा। पुराने मॉडल की तुलना में नए बुलेट 350 में कम आल्पन, और ज्यादा साउंड देखने को मिल जाते हैं। वहीं, माइलेज के मामले में भी यह पुराने वाले से बेहतर है। अगर बात इसकी माइलेज की करी जाए तो इसकी माइलेज 35 से 37 Kmpl तक मिल जाती है।

FeatureRoyal Enfield Bullet 350
Torque27 Nm @ 4000 rpm
Transmission5-speed manual
BrakesFront disc, rear drum with single-channel ABS
SuspensionFront telescopic forks, rear twin shock absorbers
Seat height800 mm
Ground clearance135 mm
Fuel tank capacity13 liters
Kerb weight195 kg
PriceStarts from Rs. 1.74 Lakh (ex-showroom)

क्या है! इस बाइक की किफायती कीमत

बात अगर इसकी कीमत की करे तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत, जो इसके टॉप वेरिएंट है उसकी शुरुवाती कीमत 1,73,562 रुपये (दिल्ली शोरूम) है, और यह कीमत ऑनरोड पर ₹2,15,801 रुपये हो जाती है।

आसान EMI प्लान के साथ!

अगर आपके पास रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 खरीदने के लिए 1.73 लाख रुपये का बजट नहीं है, तो आप इस बाइक को इस EMI पालन से केवल 30,000 रुपये डाउनपेमेंट देकर खरीद सकते हैं। यदि आपके पास 30,000 रुपये हैं और आप महीने की EMI चुका सकते हैं, तो बैंक 1.73 लाख रुपये के लोन के साथ 9.7% सालाना ब्याज दर के साथ इस बाइक के लिए लोन ले सकते है।

इस तरह के बाइक के लिए ये काफी आसान प्लान है। EMI प्लान की ये जानकारी जगह के अनुसार बदल सकती है, अगर आपको EMI प्लान बारे में सटीक जानकारी लेनी है तो अपने नजदीकी शोरूम में आप पता कर सकते हैं।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...