नए मॉडल के साथ Tata Harrier होगी लॉन्च! लुक ऐसा की लोग देख हो जाए दीवाने, जाने डिटेल्स…

By Ujjwal

Published on:

Tata Harrier 2025: Tata Motors अपनी गाड़ियों को हमेशा मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं, साथ ही अपने पुराने मॉडल को भी अपडेट करने का काम जारी रखती हैं। बता दे आपको कि Tata कंपनी अपनी Tata Harrier के न्यू अपडेटेड वर्जन को बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च करेगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे…

बेहतरीन दिखेगी! ये SUV

बता दे आपको कि टाटा मोटर्स कंपनी अपने Tata Harrier SUV में बहुत सारे चेंजेस करेगी, जिसमें लुक्स, इंटीरियर्स, और फीचर्स मौजूद होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस नई SUV में कई मॉडर्न फीचर्स को भी जोड़ेगी, जो गाड़ी के ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाएंगे। हालांकि, इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। न्यू मॉडल की कीमत अभी के मॉडल से ज्यादा होगी।

Tata Harrier 2025

बहुत ही बेहतरीन फीचर्स के साथ!

बात अगर इस SUV के फीचर्स कि करे तो इस हैरियर SUV में 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस कमांड का समर्थन है और यह जेबीएल स्पीकर सिस्टम के साथ भी आता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी 7-इंच TFT यूनिट में चेंज किया गया है।

Name of the SUVTata Harrier 2025
इंजन2 लीटर
माइलेज 14.60 Kmpl
कीमत 18 लाख रुपए
Official WebsiteTata.com

सेफ्टी फीचर्स भी है! मौजूद

बता दे आपको कि टाटा हैरियर एसयूवी अब एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। यह फीचर्स सिर्फ सफारी में नहीं, बल्कि हैरियर में भी मौजूद है और इसमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, रियर कोलिशन वॉर्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, डोर ओपन अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, और ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन जैसे 10 ADAS फीचर्स मौजूद हैं।

2 लीटर का टर्बो इंजन! 14.60 Kmpl तक की माइलेज भी

बात अगर इसके पावरफुल इंजन की करे तो इस SUV में एक 2.0L टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। जो 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता हैं। इसके साथ आपको 6-स्पीड मैनुअअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी का कहना है कि अपडेटेड हैरियर, मैनुअअल और ऑटोमेटिक दोनों 16.08 kmpl और 14.60 kmpl तक की माइलेज दे सकती हैं।

किफायती कीमत के साथ! जल्द होगी लॉन्च

बता दे आपको कि टाटा हैरियर कंपनी की एक पॉपुलर SUV है। जो बहुत ही बेहतरीन लुक के लिए मानी जाती हैं। कंपनी इसके अपडेटेड वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस SUV को साल 2025 तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता हैं, साथ ही इसकी कीमत 18 लाख रुपए तक हो सकती हैं।

Hey!! It's Ujjwal a Professional Vehicle Content Writer with a over year of experience. I've always provided the best quality content to my readers...